Aaj Ganraj Padhare Hai – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Ganesh Bhajan » Aaj Ganraj Padhare Hai – Lyrics in Hindi

आज गणराज पधारे है, सज धज के घर में हमारे

ॐ गं गणपतये नमः
ॐ गं गणपतये नमः

आज गणराज पधारे है,
सज धज के घर में हमारे।
रिद्धि सिद्धि संग लाये है,
सुख दे जाएंगे सारे॥


लाओ कोई लड्डुओं के
थाल सजाओ रे।
रंग अभीर गुलाल मँगाओ रे।
झूम के नाचो बजने दो,
ढोल के संग नगाड़े॥

आज गणराज पधारे है,
सज धज के घर में हमारे।
रिद्धि सिद्धि संग लाये है,
सुख दे जाएंगे सारे॥


दूर सारे विघ्न कलेश कर जाएंगे।
काम सारे सफल गणेश कर जायेंगे।
शिव की शक्ति दे जाएंगे
गौरी की आंख के तारे॥

आज गणराज पधारे है,
सज धज के घर में हमारे।
रिद्धि सिद्धि संग लाये है,
सुख दे जाएंगे सारे॥


धूल प्यारी चरणों की
माथे से लगा ली है।
सोई थी जो तकदीर
हमने जगा ली है,
देख लो सिद्धि विनायक ने
सिद्ध कर दिए कारज सारे॥

ॐ गं गणपतये नमः
ॐ गं गणपतये नमः

आज गणराज पधारे है,
सज धज के घर में हमारे।
रिद्धि सिद्धि संग लाये है,
सुख दे जाएंगे सारे॥


Aaj Ganraj Padhare Hai Sajh Dhaj Ke Ghar Me Hamare

Charanjeet Singh Sondhi


Ganesh Bhajan



Scroll to Top