आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
जय अम्बे, जय जगदम्बे
सबके संकट हरने वाली माता, तेरी सदा ही जय
सबकी झोलिय भरने वाली माता, तेरी सदा ही जय
जो जयकारा बुलायेगा, निहाल हो जायेगा
बोल सांचे दरबार की जय
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
जगमग करती पावन ज्योति, हर कोई शीश झुकाता
माता माता माता माता…
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
आज जगराता है, माँ का जगराता है
माथे टीका, हाथों में चूड़ा,
सर पे सोहे मुकुट सुनहरा
नैनो में है प्यार का अमृत,
दिल ममता का सागर गहरा
भक्त जनो से अम्बे तेरा
बड़ा ही निर्मल नाता
माता माता माता माता…
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
वैष्णो देवो को प्रणाम करूँ मैं, सौ सौ बार
चिंतपूर्णी को प्रणाम करूँ मैं, सौ सौ बार
ज्वाला माई को प्रणाम करूँ मैं, सौ सौ बार
सौ सौ बार, सौ सौ बार, सौ सौ बार
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
आज जगराता है, माँ का जगराता है
महिषासुर को मारने वाली,
रक्तबीज संघारने वाली
तू चामुंडा, तू रुद्रानी,
खडग खप्पर धारने वाली
काली तेरे रूप से तो
काली तेरे रूप से तो, काल भी घबराता
माता माता माता माता…
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
नैना देवी को प्रणाम करूँ मैं, सौ सौ बार
अम्बा रानी को प्रणाम करूँ मैं, सौ सौ बार
मनसा देवी को प्रणाम करूँ मैं, सौ सौ बार
सौ सौ बार, सौ सौ बार, सौ सौ बार
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
आज जगराता है, माँ का जगराता है
जिनके सर पे हाथ तुम्हारा
तूफानों में पाए किनारा
वो ना बहके वो ना भटके
तू दे जिनको आप सहारा
जहाँ पे तेरा हो जगराता
जहाँ पे तेरा हो जगराता, कष्ट वहां ना आता
माता माता माता माता…
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
तेरे चोले को प्रणाम भवानी, सौ सौ बार
तेरी पिण्डीओं को प्रणाम भवानी, सौ सौ बार
तेरे भक्तों को प्रणाम भवानी, सौ सौ बार
तेरी कंजकों को प्रणाम भवानी, सौ सौ बार
सौ सौ बार, सौ सौ बार, सौ सौ बार
आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता
आज जगराता है, माँ का जगराता है
शेरा वाली माता तेरी सदा ही जय
ज्योत वाली माता तेरी सदा ही जय
संकट हरनी माता तेरी सदा ही जय
मंगल करनी माता तेरी सदा ही जय
सारे बोलो, जय माता दी
प्रेम से बोलो, जय माता दी
ऊँचे बोलो, जय माता दी
जोर से बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
भक्तो बोलो, जय माता दी
संतो बोलो, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जयकारा ज्योति वाली दा,
बोल सांचे दरबार की जय
जय हो, जय हो
जय हो, जय हो
Aaj Tera Jagrata Mata Aaj Tera Jagrata
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)
अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal)
Durga Bhajan
- अम्बे तू है जगदम्बे काली - दुर्गा माँ की आरती
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- अयि गिरिनंदिनि - महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र
- जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
- दुर्गा चालीसा - नमो नमो दुर्गे सुख करनी
- जगजननी जय जय माँ - अर्थसहित
- जगजननी जय जय माँ, जगजननी जय जय
- आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
- आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण
- भोर भई दिन चढ़ गया, मेरी अम्बे
- मन लेके आया मातारानी के भवन में
- माँ जगदम्बा की करो आरती
- आरती माँ आरती, नवदुर्गा तेरी आरती
- मंगल की सेवा सुन मेरी देवा - कालीमाता की आरती
- मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे
- धरती गगन में होती है, तेरी जय जयकार
- अयि गिरिनन्दिनि अर्थसहित - महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र अर्थ सहित
- दुर्गे दुर्घट भारी तुजविण संसारी
- कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे
- तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
- सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार
- मन तेरा मंदिर आखेँ दिया बाती
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये