आओ आओ गजानन, हम तुम्हे बुलाते है
आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥
तुम्हे बुलाते है,
देवा हम तुम्हे बुलाते है॥
आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥
जब जब कीर्तन करने को,
हम कहीं पे जाते है।
सबसे पहले जोर से,
गणपति वंदन गाते है॥
आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥
तुम्हे बुलाते है,
देवा हम तुम्हे बुलाते है॥
खजराने से आओ गजानन,
लड्डुवन भोग लगाते है।
पान सुपारी और नारियल,
चरणों में चढ़ाते है॥
आओ आओ गजानन,
तुमको भोग लगाते है।
भोग लगाते है,
देवा, तुम्हे मनाते है॥
आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥
पार्वती के पुत्र गजानन,
देवों में हो न्यारे रे।
शंकर जी के राज दुलारे,
सबकी आँख के तारे रे॥
आओ आओ गजानन,
तुमको लाड़ लड़ाते है,
लाड़ लड़ाते है,
देवा, तुम्हे बुलाते है॥
आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥
बिच सभा में आओ गजानन,
कीर्तन तुम्हे सुनाते है।
रामायण के दोहे पढ़कर,
राम का अलख जगाते है॥
आओ आओ गजानन,
राम भजन सुनाते है,
भजन सुनाते है,
देवा, तुम्हे बुलाते है॥
आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥
Aao Aao Gajanan Hum Tumhe Bulate Hai
Lalit Kumar
Ganesh Bhajan
- श्री गणेश आरती - जय गणेश जय गणेश देवा
- श्री गणेश आरती - सुखकर्ता दुखहर्ता - जय देव, जय मंगलमूर्ती
- श्री गणेश आरती - गणपति की सेवा मंगल मेवा - आध्यात्मिक महत्व
- गजानना श्री गणराया, आधी वंदू तुज मोरया - गणेश आरती
- संकटनाशन गणेश स्तोत्रं - अर्थसहित
- घर में पधारो गजाननजी
- शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको - जय जय श्री गणराज
- श्री गणेश मंत्र (Ganesh Mantra List - Updated)
- मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
- एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि
- शम्भू सुताय, लम्बोदराय मोरया (Film - ABCD)
- लालबाग का राजा - 2019 - पहली झलक
- गणपति बाप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया
- ओंकार स्वरुपा, सद्गुरु समर्था
- गणराज रंगि नाचतो नाचतो
- गौरी के नंदन की, हम पूजा करते है
- गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
- गणपति आज पधारो, श्री रामजी की धुन में
- श्री गणेश 108 नाम
- गाइये गणपति जगवंदन
- रख लाज मेरी गणपति
- आओ आज पधारो, पार्वती के प्यारे
- श्री गणेश प्रार्थना - घालिन लोटांगण - मराठी
- तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा