Aao Aao Gajanan Hum Tumhe Bulate Hai – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Ganesh Bhajan » Aao Aao Gajanan Hum Tumhe Bulate Hai – Lyrics in Hindi

आओ आओ गजानन, हम तुम्हे बुलाते है

आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥
तुम्हे बुलाते है,
देवा हम तुम्हे बुलाते है॥

आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥

जब जब कीर्तन करने को,
हम कहीं पे जाते है।
सबसे पहले जोर से,
गणपति वंदन गाते है॥

आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥
तुम्हे बुलाते है,
देवा हम तुम्हे बुलाते है॥

खजराने से आओ गजानन,
लड्डुवन भोग लगाते है।
पान सुपारी और नारियल,
चरणों में चढ़ाते है॥

आओ आओ गजानन,
तुमको भोग लगाते है।
भोग लगाते है,
देवा, तुम्हे मनाते है॥

आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥

पार्वती के पुत्र गजानन,
देवों में हो न्यारे रे।
शंकर जी के राज दुलारे,
सबकी आँख के तारे रे॥

आओ आओ गजानन,
तुमको लाड़ लड़ाते है,
लाड़ लड़ाते है,
देवा, तुम्हे बुलाते है॥

आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥

बिच सभा में आओ गजानन,
कीर्तन तुम्हे सुनाते है।
रामायण के दोहे पढ़कर,
राम का अलख जगाते है॥

आओ आओ गजानन,
राम भजन सुनाते है,
भजन सुनाते है,
देवा, तुम्हे बुलाते है॥

आओ आओ गजानन,
हम तुम्हे बुलाते है॥


Aao Aao Gajanan Hum Tumhe Bulate Hai

Lalit Kumar


Ganesh Bhajan



Scroll to Top