आप अपना मुझे भी बना लीजिये
अपने दिल में जरा सी जगह दीजिये,
आप अपना मुझे भी बना लीजिये…
श्याम अपना मुझे भी बना लीजिये…
ऐसे नजरे झुका के न शर्माइये,
जो भी दिल में है मुझको बता दीजिये,
आप अपना मुझे भी……
मुझपे एहसान तुम्हारा हो जाएगा,
थोडा मुझको गले से लगा लीजिये.
आप अपना मुझे……
दिल को राहत जरा सी मिल जायेगी,
आप थोडा इधर मुस्कुरा दीजिये,
आप अपना मुझे……
तुम ही शायद हमारी तकदीर हो,
हाथो की हर लकीरे मिला लीजिये,
आप अपना मुझे…….
अपने दिल में जरा सी जगह दीजिये,
आप अपना मुझे भी बना लीजिये…
श्याम अपना मुझे भी बना लीजिये…