ऐसें मेरे मन में विराजिये
ऐसें मेरे मन में विराजिये
ऐसें मेरे मन में विराजिये
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
तू चंदा हम है चकोर,
दर्शन को मचाते है शोर
तू चंदा हम है चकोर,
दर्शन को मचाते है शोर
तेरी कृपा की नज़र,
अब हो जाये अपनी भी ओर
तेरी कृपा की नज़र,
अब हो जाये अपनी भी ओर
करुणा करिये मत लाजिए
करुणा करिये मत लाजिए
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
प्रीती का सच्चा सुरूर,
जिन्हें तुमने दिया है हुज़ूर
प्रीती का सच्चा सुरूर,
जिन्हें तुमने दिया है हुज़ूर
भक्ति की गहराईयाँ
पा लेंगे वो प्रेमी जरूर
भक्ति की गहराईयाँ
पा लेंगे वो प्रेमी जरूर
चरण कमल चित साजिए
चरण कमल चित साजिए
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
जीने का एक फल यही,
जिसने जाना है ज्ञानी वही
जीने का एक फल यही,
जिसने जाना है ज्ञानी वही
प्रीतम हृदय में बसे
बात संतो ने इतनी कही
प्रीतम हृदय में बसे
बात संतो ने इतनी कही
सिया संग प्यारी छवि छाजिये
सिया संग प्यारी छवि छाजिये
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
ऐसें मेरे मन मैं विराजिये
ऐसें मेरे मन में विराजिये
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम सीता राम
Aise Mere Man Mein Virajiye
Sharma Bandhu
Ram Bhajan
- भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला - अर्थसहित
- श्री राम आरती - श्रीरामचन्द्र कृपालु भज मन - अर्थ सहित
- रघुपति राघव राजाराम - श्री राम धुन
- श्री राम, जय राम, जय जय राम - मंत्र 108
- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
- राम नाम के हीरे मोती - कृष्ण नाम के हीरे मोती
- सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
- हे राम, हे राम, जग में सांचो तेरो नाम
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैंजनियां
- भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला
- राम नाम अति मीठा है, कोई गा के देख ले
- सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई
- जय जय सुरनायक, जन सुखदायक - अर्थसहित
- कभी कभी भगवान को भी
- राम नाम के हीरे मोती - 2
- सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
- राम रक्षा स्तोत्र - अर्थ सहित
- राम रक्षा स्तोत्र
- हम राम जी के, रामजी हमारे हैं
- तेरा राम जी करेंगे बेडा पार