Aise Mere Man Mein Virajiye – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Ram Bhajan » Aise Mere Man Mein Virajiye – Lyrics in Hindi

ऐसें मेरे मन में विराजिये

ऐसें मेरे मन में विराजिये
ऐसें मेरे मन में विराजिये
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम

भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम


तू चंदा हम है चकोर,
दर्शन को मचाते है शोर
तू चंदा हम है चकोर,
दर्शन को मचाते है शोर

तेरी कृपा की नज़र,
अब हो जाये अपनी भी ओर
तेरी कृपा की नज़र,
अब हो जाये अपनी भी ओर

करुणा करिये मत लाजिए
करुणा करिये मत लाजिए
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम

भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम


प्रीती का सच्चा सुरूर,
जिन्हें तुमने दिया है हुज़ूर
प्रीती का सच्चा सुरूर,
जिन्हें तुमने दिया है हुज़ूर

भक्ति की गहराईयाँ
पा लेंगे वो प्रेमी जरूर
भक्ति की गहराईयाँ
पा लेंगे वो प्रेमी जरूर

चरण कमल चित साजिए
चरण कमल चित साजिए
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम

भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम


जीने का एक फल यही,
जिसने जाना है ज्ञानी वही
जीने का एक फल यही,
जिसने जाना है ज्ञानी वही

प्रीतम हृदय में बसे
बात संतो ने इतनी कही
प्रीतम हृदय में बसे
बात संतो ने इतनी कही

सिया संग प्यारी छवि छाजिये
सिया संग प्यारी छवि छाजिये
की मै भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम

भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम, सीता राम सीता राम

ऐसें मेरे मन मैं विराजिये
ऐसें मेरे मन में विराजिये
की मै भूल जाऊं काम धाम

गाऊं बस तेरा नाम
भूल जाऊं काम धाम
गाऊं बस तेरा नाम

सीता राम सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम सीता राम
सीता राम सीता राम सीता राम

Aise Mere Man Mein Virajiye

Sharma Bandhu


Ram Bhajan



Scroll to Top