ऐसी सुबह ना आए – शिव भजन
ऐसी सुबह ना आए यह भजन शिव भक्ति की गहराई को दर्शाता है।
भक्त चाहता है कि हर पल शिव का नाम उसके मुख से निकले
– और ऐसा कोई समय ना आए जब वो शिव जी को याद ना करे।

इस भजन में भक्त की भावना है कि ऐसा दिन न आए जिसमें उसके मुँह से शिव का नाम न निकले। यह शिव के प्रति गहरी भक्ति दिखाता है।
Aisi Subah Na Aaye – Lyrics in Hindi
Hariharan – Gulshan Kumar
Anuradha Paudwal
शिव है शक्ति, शिव है भक्ति, शिव है मुक्ति धाम
शिव है ब्रह्मा, शिव है विष्णु, शिव है मेरे राम
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी आए ना शिव का नाम
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
मन मंदिर में वास है तेरा, तेरी छवि बसाई।
प्यासी आत्मा बनके जोगन, तेरी शरण में आई।
तेरी ही चरणों में पाया, मैंने यह विश्राम॥
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम….
तेरी खोज में ना जाने, कितने युग मेरे बीते।
अंत में काम क्रोध मद हारे, हे भोले तुम जीते।
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको, शत शत है प्रणाम॥
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम….
सर्व कला संम्पन तुम्ही हो, हे मेरे परमेश्वर।
दर्शन देकर धन्य करो अब, हे त्रिनेत्र महेश्वर।
भाव सागर से तर जाउंगी, लेकर तेरा नाम॥
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम….
ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
जिस दिन जुबां पे मेरी आएं ना शिव का नाम
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
Aisi Subah Na Aaye, Aaye Na Aisi Shaam
Shiv Bhajan
- शिव आरती - ओम जय शिव ओंकारा
- शिवशंकर को जिसने पूजा
- मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
- सत्यम शिवम सुन्दरम - ईश्वर सत्य है
- ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
- कैलाश के निवासी नमो बार बार
- सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में - शिव विवाह भजन
- ॐ नमः शिवाय 108 Times
- महामृत्युंजय मंत्र - ओम त्र्यम्बकं यजामहे - अर्थसहित
- शीश गंग अर्धांग पार्वती, सदा विराजत कैलासी
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- श्री बद्रीनाथ स्तुति - श्री बद्रीनाथजी की आरती
- श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिग की कथा
- शिव शंकर डमरू वाले - है धन्य तेरी माया जग में
- जय शंभू, जय जय शंभू - जयति जयति जय काशी वाले
- बम भोले, बम भोले - यही वो तंत्र है
- शिव का नाम लो, हर संकट में ॐ नमो शिवाय
- सुबह सुबह ले शिव का नाम
- ओम सुन्दरम ओंकार सुन्दरम
- शंकर मेरा प्यारा - माँ री माँ मुझे मूरत ला दे
- आओ महिमा गाए भोले नाथ की
- चलो भोले बाबा के द्वारे