अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा
अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा
भूत प्रेत नित करे चाकरी, सबका यहाँ गुज़ारा
अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा….
बाघ बैल को हरदम एक जगह पर राखे,
कभी ना एक दूजे को बुरी नज़र से ताके
कही और नही देखा हमने ऐसा गजब नज़ारा
अजब है भोलेनाथ, ये दरबार तुम्हारा….
गणपति राखे चूहा, कभी सर्प नही छुआ,
भोले सर्प लटकाए, कार्तिक मोर नचाए
आज का कानून नही है तेरा, अनुशाशित है सारे
अजब है भोलेनाथ, ये दरबार तुम्हारा….
अजब है भोलेनाथ ये दरबार तुम्हारा
भूत प्रेत नित करे चाकरी, सबका यहाँ गुज़ारा…
Ajab Hai Bholenath Ye Darbar Tumhara
Shiv Bhajan
- शिवशंकर को जिसने पूजा
- सत्यम शिवम सुन्दरम - ईश्वर सत्य है
- शिव आरती - ओम जय शिव ओंकारा
- ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
- कैलाश के निवासी नमो बार बार
- ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
- मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
- सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में - शिव विवाह भजन
- ॐ नमः शिवाय 108 Times
- महामृत्युंजय मंत्र - ओम त्र्यम्बकं यजामहे - अर्थसहित
- शीश गंग अर्धांग पार्वती, सदा विराजत कैलासी
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- श्री बद्रीनाथ स्तुति - श्री बद्रीनाथजी की आरती
- शिवजी सत्य है, शिवजी सुंदर
- बोलो बोलो सब मिल बोलो, ओम नमः शिवाय
- श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिग की कथा
- शिव शंकर डमरू वाले - है धन्य तेरी माया जग में
- जय शंभू, जय जय शंभू - जयति जयति जय काशी वाले
- बम भोले, बम भोले - यही वो तंत्र है
- आयो आयो रे शिवरात्रि त्यौहार
- शिव का नाम लो, हर संकट में ॐ नमो शिवाय
- शिव अमृतवाणी - शिव अमृत की पावन धारा
- सुबह सुबह ले शिव का नाम
- ओम सुन्दरम ओंकार सुन्दरम
- शंकर मेरा प्यारा - माँ री माँ मुझे मूरत ला दे
- आओ महिमा गाए भोले नाथ की
- चलो भोले बाबा के द्वारे
- आशुतोष शशांक शेखर - शिव स्तुति