बाबा का दरबार सुहाना लगता है
बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनायीं है
कुटिया में बाबा तेरी मूरत सजाई है
अच्छा हमें तुमको सजाना लगता है
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
बाबा का दरबार सुहाना लगता है
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
रंग बिरंगे फूलो की लड़िया लगे प्यारी
बालाजी तेरी सूरत हमे लागे बड़ी न्यारी
अच्छा हमें तुझको मनाना लगता है
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
बाबा का दरबार, सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
हम तेरी राहों को पलकों से बुहारेंगे
तुम ना आओगे तो बाबा तुम्हें पुकारेंगे
अच्छा हमें तुझको बुलाना लगता है
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
बाबा का दरबार, सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
हम तेरी चोखट पे बाबा बिछ-बिछ जायेंगे
कहते है भक्त तेरी महिमा गाएँगे
अच्छा हमे रिश्ता निभाना लगता है
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
बाबा का दरबार, सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
Shiv Bhajan
- शिव आरती - ओम जय शिव ओंकारा
- शिवशंकर को जिसने पूजा
- मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
- सत्यम शिवम सुन्दरम - ईश्वर सत्य है
- ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
- कैलाश के निवासी नमो बार बार
- सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में - शिव विवाह भजन
- ॐ नमः शिवाय 108 Times
- महामृत्युंजय मंत्र - ओम त्र्यम्बकं यजामहे - अर्थसहित
- शीश गंग अर्धांग पार्वती, सदा विराजत कैलासी
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- श्री बद्रीनाथ स्तुति - श्री बद्रीनाथजी की आरती
- श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिग की कथा
- शिव शंकर डमरू वाले - है धन्य तेरी माया जग में
- जय शंभू, जय जय शंभू - जयति जयति जय काशी वाले
- बम भोले, बम भोले - यही वो तंत्र है
- शिव का नाम लो, हर संकट में ॐ नमो शिवाय
- सुबह सुबह ले शिव का नाम
- ओम सुन्दरम ओंकार सुन्दरम
- शंकर मेरा प्यारा - माँ री माँ मुझे मूरत ला दे
- आओ महिमा गाए भोले नाथ की
- चलो भोले बाबा के द्वारे
Baba Ka Darbar Suhana Lagta Hai
Shiv Bhajan
- हे शिव शंकर परम मनोहर सुख बरसाने वाले
- श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की कथा
- शंकर तेरी जटाओं से, बहती है गंगधारा
- हे भोले शंकर पधारो
- जय गिरिजा पति दीन दयाला - शिव चालीसा
- निर्वाण षट्कम - आत्म षट्कम - चिदानन्द रूप: शिवोऽहम्
- मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा
- शिव तांडव स्तोत्र
- शिव मानस पूजा - अर्थ सहित
- मिलता है सच्चा सुख केवल, शिवजी तुम्हारे चरणों में
- शिवजी के १०८ नाम - अर्थ सहित
- श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की कथा
- महादेव शंकर हैं जग से निराले
- हे शिव पिता परमात्मा
- जय भोले जय भंडारी, तेरी है महिमा न्यारी
- सुबह सुबह हे भोले, करते हैं तेरी पूजा
- ओ शंकर मेरे कब होंगे दर्शन तेरे
- बिगड़ी मेरी बना दो मेरे बाबा भोले भाले
- शिव मानस पूजा
- शिव प्रातः स्मरण स्तोत्र - प्रातः स्मरामि भवभीतिहरं सुरेशं