Bade Matwale Hai Mere Bholebaba – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Shiv Bhajan » Bade Matwale Hai Mere Bholebaba – Lyrics in Hindi

बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा

बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा


जटा में जिसके बहे गंगा, भोले पीते है भंगा
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा,
जग से निराले है मेरे भोले बाबा।


कर में त्रिशूल साजे, हाथो में कमण्डल विराजे
गले में सर्पो की माला, मस्तक पर चाँद है निराला
वाघम्बर ओढ़े भस्म रमाये, श्रिंगी बजाने वाले है
मेरे भोले बाबा
जग से निराले है मेरे भोले बाबा


सागर का मंथन कीन्हा, देवो ने तुमको पुकारा
चौदह रतन जब निकले, आपस में किया बंटवारा
अमृत को देवो ने पिया, विष पिने वाले है
मेरे भोले बाबा
विष पिने वाले है, मेरे भोले बाबा


देवो में सबसे न्यारे, सारे जग के हो तुम रखवारे
कर जोड़ भक्त पुकारे, आ जाओ ओ देव हमारे
बम बम बम भोले है, जग से निराले है
मेरे भोले बाबा
बड़े मतवाले है मेरे, मेरे भोले बाबा


जटा में जिसके बहे गंगा, भोले पीते है भंगा
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा,
जग से निराले है मेरे भोले बाबा


Bade Matwale Hai Mere Bholebaba


Shiv Bhajan



Scroll to Top