बजरंगबली मेरी नाव चली
बजरंगबली मेरी नाव चली,
बजरंगबली मेरी नाव चली,
मेरी नाव को पार लगा देना
मुझे माया मोह ने घेर लिया,
मुझे माया मोह ने घेर लिया
संताप ह्रदय का मिटा देना,
बजरंगबली मेरी नाव चली
मैं दास तो आपका जन्म से हूँ,
मैं दास तो आपका जन्म से हूँ
बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ,
बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ
निर्लज विमुख निज कर्म से हूँ,
निर्लज विमुख निज कर्म से हूँ
चित में मेरा दोष भुला देना,
बजरंगबली मेरी नाव चली
मेरी नाव को पार लगा देना
दुर्बल गरीब और दीन भी हूँ,
दुर्बल गरीब और दीन भी हूँ
निज कर्म क्रिया गत क्षिद् भी हूँ
निज कर्म क्रिया गत क्षिद् भी हूँ
बलवीर तेरे आधीन हूँ मैं
बलवीर तेरे आधीन हूँ मैं
मेरी बिगड़ी बात बना देना
बजरंगबली मेरी नाव चली
मेरी नाव को पार लगा देना
बल मुझको दे निर्भय कर दो,
बल मुझको दे निर्भय कर दो
यश शक्ति मेरी अक्षय कर दो,
यश शक्ति मेरी अक्षय कर दो
मेरा जीवन अमृतमय कर दो,
मेरा जीवन अमृतमय कर दो
संजीवनी मुझे पिला देना,
बजरंगबली मेरी नाव चली
मेरी नाव को पार लगा देना
करूणानिधि नाम तो आपका है,
करूणानिधि नाम तो आपका है
तुम रामदूत अभिराम प्रभु,
छोटा सा है एक काम मेरा
श्री राम से मोहे मिला देना,
बजरंगबली मेरी नाव चली
मुझे माया मोह ने घेर लिया,
मुझे माया मोह ने घेर लिया
मेरी नाव को पार लगा देना
बजरंगबली मेरी नाव चली,
बजरंगबली मेरी नाव चली,
मेरी नाव को पार लगा देना
मुझे माया मोह ने घेर लिया,
मुझे माया मोह ने घेर लिया
संताप ह्रदय का मिटा देना
बजरंगबली मेरी नाव चली
बजरंगबली मेरी नाव चली
Bajrangbali Meri Naav Chali
Hanuman Bhajan
- आज मंगलवार है, महावीर का वार है
- हनुमान चालीसा - अर्थ सहित - जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
- हनुमान चालीसा - जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
- सुंदरकाण्ड - सरल हिंदी में (1)
- सुंदरकाण्ड - चौपाई और दोहे - Audio - 1
- मंगल मुरति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे
- हनुमान चालीसा - सचित्र (Hanuman Chalisa in Images)
- हनुमान आरती - आरती कीजै हनुमान लला की
- दुनिया चले ना श्री राम के बिना
- आना पवन कुमार, हमारे हरी कीर्तन में
- आ लौट के आजा हनुमान (3 Versions)
- सुंदरकाण्ड - Sunderkand in Hindi - Index
- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
- आज्ञा नहीं है माँ मुझे किसी और काम की
- हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन
- हनुमान अष्टक - कपि संकटमोचन नाम तिहारो
- जिनके मन में बसे श्री राम जी
- दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
- सुंदरकाण्ड - चौपाई और दोहे - Audio - 2