बम बम भोले शंकर गले में नाग

Bam Bam Bhole Shankar Gale Mein Naag Bhayankar – Lyrics in Hindi

बम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर

बम-बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
काज संवारे हैं भक्तों के
रखवाले मतवाले बम-बम भोले शंकर
गले में नाग भयंकर जय हो


माथे पे भोले तूने चंदा सजाया
कानो में भोले तूने कुंडल सजाये
शीष गंगे की धार हो मेरे भोले
रखवाले मतवाले बम-बम भोले शंकर


गले में भोले तूने नाग सजाया,
हाथों में भोले तूने डमरू सजाया
कष्ट मिटाये हैं भक्तों के
रखवाले मतवाले बम-बम भोले शंकर


बांये भुजा पे भोले गौरा बिराजे,
दायें पे भोले तेरे नंदी बिराजे
दुखड़े मिटाये हैं भक्तों के
रखवाले मतवाले
बम-बम भोले शंकर


बम-बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
काज संवारे हैं भक्तों के
रखवाले मतवाले बम-बम भोले शंकर
गले में नाग भयंकर जय हो


Shiv Bhajan



Bam Bam Bhole Shankar Gale Mein Naag Bhayankar


Shiv Bhajan