बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
सुन लो ऐ माँ के प्यारो,
तुम प्रेम से पुकारो
आएगी शेरा वाली,
जगदम्बे मेहरावाली
वो देर ना करेगी,
झोली सदा भरेगी
पूरी करेगी आशा,
मिट जायेगी निराशा
बिगड़े काम संवारे,
भव से वो सब को तारे
श्रद्धा और प्रेम से ध्याना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
विनती सुनो हमारी,
ए मैया ऐ कंवारी
तेरे दर पे है सवाली,
जाना नहीं है खाली
बैठे है डेरा डाले,
तेरे भक्त भोले भाले
तेरे नाम के दीवाने,
आए है जा लुटाने
मैया दीदार दे दो,
बच्चो को प्यार दे दो
हीरे मोतियों का ना खजाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
अकबर ने आजमाया,
ध्यानु ने था बुलाया
हे राजरानी आओ,
अम्बे भवानी आओ
जाए ना लाज मेरी,
सुन लो आवाज मेरी
दरबार देखता है,
संसार देखता है
घोडे़ का सिर कटा है,
मेरा भी सिर झुका है
गरूर अभिमानी का मिटाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
शक्ति को ना कभी आजमाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए
Beta Jo Bulaye, Maa Ko Ana Chahiye
Narendra Chanchal
Durga Bhajan
- अम्बे तू है जगदम्बे काली - दुर्गा माँ की आरती
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- अयि गिरिनंदिनि - महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र
- जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
- दुर्गा चालीसा - नमो नमो दुर्गे सुख करनी
- जगजननी जय जय माँ - अर्थसहित
- जगजननी जय जय माँ, जगजननी जय जय
- आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
- आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण
- भोर भई दिन चढ़ गया, मेरी अम्बे
- मन लेके आया मातारानी के भवन में
- माँ जगदम्बा की करो आरती
- आरती माँ आरती, नवदुर्गा तेरी आरती
- मंगल की सेवा सुन मेरी देवा - कालीमाता की आरती
- मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे
- धरती गगन में होती है, तेरी जय जयकार
- अयि गिरिनन्दिनि अर्थसहित - महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र अर्थ सहित
- दुर्गे दुर्घट भारी तुजविण संसारी
- कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे
- तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
- सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार
- मन तेरा मंदिर आखेँ दिया बाती
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये