भोले शंकर तेरे दर्शन को
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखो कावड़िया आये रे।
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाएं रे॥
ऐसी मस्ती छाए रही,
इस सावन के महीने में।
के दे दे ये पल में भोला,
कमी नही है खजाने में॥
घार लंगोटी, हाथ में डमरू,
नंदेश्वर कहलाये रे।
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाएं रे॥
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखो कावड़िया आये रे।
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाएं रे॥
अंग भभूती, मुंड-माल गल,
नाग शेष लिपटाया रे।
तपती गर्मी घूणा (धुना) रमता
आगे आसन लाया रे,
सुध बुध नही रही, भोले ने
इत यो डमरू बजाये रे।
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाएं रे॥
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखो कावड़िया आये रे।
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाएं रे॥
जटा गंगा और रजत चंद्रमा,
सोहे शीश पे थारे रे।
ॐ नाम के नाद से तूने,
धरती अम्बर तारे रे॥
कीड़ी ने कण, हाथी ने मन,
भोला सबने पुगाये रे।
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाएं रे॥
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखो कावड़िया आये रे।
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाएं रे॥
भस्मा सुर ने करी तपस्या,
वर दिया मुह माँगा रे।
जैसी करनी वैसी भरनी
के अनुसार वो पाया रे॥
शिव धुनें पर, सज्जन, सिरसा
वाला, शीश नवाया रे।
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाएं रे॥
भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखो कावड़िया आये रे।
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के,
गंगा नीर चढ़ाएं रे॥
Bhole Shankar Tere Darsan Ko
Deepak Sanwara
Shiv Bhajan
- शिवशंकर को जिसने पूजा
- सत्यम शिवम सुन्दरम - ईश्वर सत्य है
- शिव आरती - ओम जय शिव ओंकारा
- ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
- कैलाश के निवासी नमो बार बार
- ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
- मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
- सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में - शिव विवाह भजन
- ॐ नमः शिवाय 108 Times
- महामृत्युंजय मंत्र - ओम त्र्यम्बकं यजामहे - अर्थसहित
- शीश गंग अर्धांग पार्वती, सदा विराजत कैलासी
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- श्री बद्रीनाथ स्तुति - श्री बद्रीनाथजी की आरती
- शिवजी सत्य है, शिवजी सुंदर
- बोलो बोलो सब मिल बोलो, ओम नमः शिवाय
- श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिग की कथा
- शिव शंकर डमरू वाले - है धन्य तेरी माया जग में
- जय शंभू, जय जय शंभू - जयति जयति जय काशी वाले
- बम भोले, बम भोले - यही वो तंत्र है
- आयो आयो रे शिवरात्रि त्यौहार
- शिव का नाम लो, हर संकट में ॐ नमो शिवाय
- शिव अमृतवाणी - शिव अमृत की पावन धारा
- सुबह सुबह ले शिव का नाम
- ओम सुन्दरम ओंकार सुन्दरम
- शंकर मेरा प्यारा - माँ री माँ मुझे मूरत ला दे
- आओ महिमा गाए भोले नाथ की
- चलो भोले बाबा के द्वारे
- आशुतोष शशांक शेखर - शिव स्तुति