Bigdi Meri Bana Do Mere Baba Bhole – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Shiv Bhajan » Bigdi Meri Bana Do Mere Baba Bhole – Lyrics in Hindi

बिगड़ी मेरी बना दो, मेरे बाबा भोले भाले

बिगड़ी मेरी बना दो,
दुःख दर्द सब मिटा दो,
दुःख सब के हरने वाले,

मेरे बाबा भोले भाले,
मेरे शम्भू भोले भाले,
मेरे बाबा भोले भाले
बिगड़ी मेरी बना दो


कोई भूल हो गयी हो,
मेरे स्वामी माफ़ करना
कोई भूल हो गयी हो

सेवक हैं हम तो तेरे,
तुम दाता हो हमारे
तुम दाता हो हमारे….
बिगड़ी मेरी बना दो


दुःख संकटों से बाबा,
मुश्किल में घिर रहा हूँ
दुःख संकटों से बाबा

शम्भू मुझे बचालो,
मैं शरण में तुम्हारी
मैं शरण में तुम्हारी
बिगड़ी मेरी बना दो


विषपान कर के तुने,
देवों को था बचाया
विषपान कर के तुने

कृपा का दान देकर,
निर्बल को बचा लो
निर्बल को बचा लो
बिगड़ी मेरी बना दो


सदीओं से मेरे बाबा,
द्वार तेरे पड़ा हूँ
सदीओं से मेरे बाबा

गोदी में अब उठालो,
पड़ा चरणों में तुम्हारे
पड़ा चरणों में तुम्हारे
बिगड़ी मेरी बना दो


मेरे बाबा भोले भाले,
मेरे शम्भू भोले भाले,
मेरे बाबा भोले भाले
बिगड़ी मेरी बना दो

बिगड़ी मेरी बना दो
मेरे बाबा भोले भाले,
मेरे शम्भू भोले भाले


Shiv Bhajan



Scroll to Top