Charo Dham Ka Phal Payega – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Durga Bhajan » Charo Dham Ka Phal Payega – Lyrics in Hindi

चारो धाम का फल पायेगा

चारो धाम का फल पायेगा
तू जिस के दीदार से

ऐसा तीर्थ मिलेगा केवल
मैया के दरबार पे

चारो धाम का फल पायेगा
तू जिस के दीदार से
ऐसा तीर्थ मिलेगा केवल
मैया के दरबार पे

झोली फैला के जाएगा,
भर भर के मुरादे लाएगा


सुनती है सब की फ़रियादे,
राजा क्या भिखारी

भक्त की नैया डोली जब भी,
माँ ने पार उतारी

इस कलयुग में जिस के दर से
कोई ना जाए खाली

और कोई अवतार नहीं
वो माता शेरो वाली

कलयुग में भय और
शंका भागे जिसके दीदार से

ऐसा तीर्थ मिलेगा केवल
मैया के दरबार पे

झोली फैला के जाएगा,
भर भर के मुरादे लाएगा


तोड़ के सब बंधन माया के
तेरी शरण जो आए

तुझ को अर्पण हो कर अपने
सोये भाग्य जगाए

जहां तेरी पूजा वो
थल अम्बर से भी पावन

तेरी भक्ति से बन जाए
मन खुशियों का आँगन

जिस की शरण में आके छुटे
यह मन हर विकार से

ऐसा तीर्थ मिलेगा केवल
मैया के दरबार पे

झोली फैला के जाएगा,
भर भर के मुरादे लाएगा


तेरी ममता का सागर
मैया कितना है गहरा

उसने सब कुछ पाया
तेरे दर पे जो भी ठहरा

मुझपे भी उपकार करदे
ओ माता शेरावाली

सुनते हैं माँ भरती हैं तू
सब की झोलिया खाली

हर कोई सब कुछ पा जाता है
जिस के दीदार से

ऐसा तीर्थ मिलेगा केवल
मैया के दरबार पे

झोली फैला के जाएगा,
भर भर के मुरादे लाएगा


झूठी माया झूठे जग की
तेरा सच्चा द्वारा

एक बार जो आए,
वो आता है फिर दुबारा

हर कोई अपने भाग्य जगाए
आ कर तेरे दर पे

सारे जग में जिम्मेदारी
मैया तेरे दर पे

जो सुन्दर है, जो पावन है
इस सारे संसार से

ऐसा तीर्थ मिलेगा केवल
मैया के दरबार पे

झोली फैला के जाएगा,
भर भर के मुरादे लाएगा


चारो धाम का फल पायेगा
तू जिस के दीदार से

ऐसा तीर्थ मिलेगा केवल
मैया के दरबार पे


Charo Dham Ka Phal Payega


Durga Bhajan



Scroll to Top