Dil Ki Har Dhadkan Se – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Krishna Bhajan » Dil Ki Har Dhadkan Se – Lyrics in Hindi

दिल की हर धड़कन से, तेरा नाम निकलता है

दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है
तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


जन्मो पे जनम लेकर मै हार गया मोहन
दर्शन बिन व्यर्थ हुआ हर बार मेरा जीवन

अब धैर्य नहीं मुझमे इतना तू परखता है
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है

तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


क्या खेल सजाया है मोहरो की तरह हमको
क्या खूब नचाया है कठपुतली सा हमको

ये खेल तेरे न्यारे बस तू ही समझता है
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है

तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


ये दिल पुकारता है एक बार चले आओ
दर्शन देकर प्यारे मेरी बिगड़ी बना जाओ

प्रियतम मेरे दिल में अरमान मचलता है
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है

तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


कर भी दो दया मोहन हम भी तो तुम्हारे हैं
एक बार तो अपना लो जन्मों से तुम्हारे हैं

तेरे नित्य मिलन को अब जीवन तरसता है
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है

तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


Dil Ki Har Dhadkan Se


Krishna Bhajan



Scroll to Top