गोविंदा आला रे आला - जन्माष्टमी गीत

Govinda Aala Re Aala – Janmashtami Song – Lyrics in Hindi

गोविंदा आला रे आला – जन्माष्टमी गीत

गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी संभाल बृजबाला

अरे एक दो और तीन चार
संग पाँच छः सात हैं ग्वाला

गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला


आई माखन के चोरों की सेना
ज़रा बच के सम्भल के जी रहना

बड़ी नटखट है फ़ौज,
कहीं आई जो मौज

नहीं बचने का..
नहीं बचने का कोई भी ताला ताला

गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला


हो कैसी निकली है झूम के ये टोली
आज खेलेगी दूध से ये होली

भीगे कितना भी अंग
ठंडी हो ना उमंग

पड़े इनसे..
पड़े इनसे किसी का न पाला पाला

गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला


गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला

अरे एक दो और तीन चार
संग पाँच छः सात हैं ग्वाला

गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला


Govinda Aala Re Aala – Janmashtami Song

Mohammed Rafi


Krishna Bhajan