हरी नाम का जाप करें हम
हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥
भक्ति योग का मार्ग सरल है,
भक्ति योग रस पीना है।
दास बने हम हरी चरणों के,
चरणों में ही जीना है॥
अमृत रस हम पा ही लेंगे,
श्याम क्षीर मन मंथन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥
हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥
परम पदों को पा जाए,
पद पाए परम सुखों का।
सब पीड़ा हरी हर लेंगे,
फिर हटेगा बोझ दुखो का॥
प्रीत हमारी सच्ची होगी,
गोकुल की जसोमति नंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥
हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥
हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥
Hari Naam Ka Jaap Kare Hum
Anup Jalota
Krishna Bhajan
- ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन - आध्यात्मिक महत्व
- आरती कुंज बिहारी की - श्री कृष्ण आरती - अर्थ सहित
- अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
- नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (Updated)
- मधुराष्टकम - अर्थ साहित - अधरं मधुरं वदनं मधुरं
- मैं आरती तेरी गाउँ, ओ केशव कुञ्ज बिहारी
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया - अर्थ सहित
- हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी - आध्यात्मिक महत्व
- श्याम रंग में रंगी चुनरिया, अब रंग दूजो भावे ना
- बता मेरे यार सुदामा रे - भाई घणे दीना में आया
- हरे कृष्ण मंत्र (धुन) - हरे राम, हरे कृष्ण
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय - मंत्र 108
- काली कमली वाला, मेरा यार है
- मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
- ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला
- अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
- फूलो में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
- मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
- नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा
सच्चे संत
जपते हैं प्रभुनाम, मस्त हो ध्यान जमाते।
काम, क्रोध, मद, त्याग विषयके पास न जाते॥
करते इन्द्रियदमन सदा निर्जन में रहकर।
वर्षा, बाधा, शीत, ताप सारे ही सहकर॥
होकर यहाँ विरक्त यों गुढ़ ज्ञानमें रंगकर।
आत्मरूप रमते वही कहलाते है सन्तवर॥
Krishna Bhajan
- मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे
- माखन दूँगी रे साँवरिया, थोड़ी बंसी तो बजा
- श्याम बंसी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो
- मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का
- छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल
- कान्हा रे थोडा सा प्यार दे
- दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
- मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले
- जग में सुन्दर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम
- बांके बिहारी मुझको देना सहारा
- श्री बांके बिहारीजी की आरती - श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊँ
- नजर में रहते हो, मगर तुम नजर नहीं आते
- फसी भंवर में थी मेरी नैया
- सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो
- साँचा नाम तेरा, तू श्याम मेरा
- आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले
- हर साँस में हो सुमिरन तेरा
- ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
- श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए
- गोविन्द जय-जय गोपाल जय-जय
- मेरी लगी श्याम संग प्रीत
- आओ मेरी सखियो, मुझे मेहंदी लगा दो
- यह तो प्रेम की बात है उधो
- राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो