हरी नाम का जाप करें हम

Hari Naam Ka Jaap Kare Hum – Lyrics in Hindi

हरी नाम का जाप करें हम

हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥


भक्ति योग का मार्ग सरल है,
भक्ति योग रस पीना है।
दास बने हम हरी चरणों के,
चरणों में ही जीना है॥

अमृत रस हम पा ही लेंगे,
श्याम क्षीर मन मंथन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥

हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥


परम पदों को पा जाए,
पद पाए परम सुखों का।
सब पीड़ा हरी हर लेंगे,
फिर हटेगा बोझ दुखो का॥

प्रीत हमारी सच्ची होगी,
गोकुल की जसोमति नंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥

हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥

हरी नाम का जाप करें हम
मोक्ष मिलेगा वंदन से।
हम चाहे यदि अपनी मुक्ति,
जनम मरण के बंधन से॥


Hari Naam Ka Jaap Kare Hum

Anup Jalota


Krishna Bhajan



सच्चे संत

जपते हैं प्रभुनाम, मस्त हो ध्यान जमाते।
काम, क्रोध, मद, त्याग विषयके पास न जाते॥
करते इन्द्रियदमन सदा निर्जन में रहकर।
वर्षा, बाधा, शीत, ताप सारे ही सहकर॥
होकर यहाँ विरक्त यों गुढ़ ज्ञानमें रंगकर।
आत्मरूप रमते वही कहलाते है सन्तवर॥


Krishna Bhajan