हे शिव पिता परमात्मा

Hey Shiv Pita Parmatma – Lyrics in Hindi

हे शिव पिता परमात्मा

हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।

हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥


शिव है अक्षर, शिव गणित है,
शब्द शिव, गुणगान शिव,
शिव है विद्या, ध्यान शिव है,
ज्ञान शिव, विज्ञान शिव।

कंठ शिव, वाणी भी शिव है
शिव हमारी चेतना॥

हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥


आँख की ज्योति भी शिव है,
हाथ की शक्ति भी शिव,
मन भी शिव, मस्तक भी शिव,
श्रध्दा भी शिव, भक्ति भी शिव।

शिव ही शिव है, हो रही है
शिव तेरी आराधना॥

हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥


शिव है अक्षत, शिव है शिक्षक,
मित्र शिव, भ्राता भी शिव,
शिव विधाता, शिव है दाता,
शिव पिता, माता भी शिव।

हे प्रभु कण – कण तुम्हारी
कर रहा है वंदना॥

हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥

हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥


Hey Shiv Pita Parmatma

Anuradha Paudwal

Hariharan


Shiv Bhajan