हे शिव पिता परमात्मा
हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥
शिव है अक्षर, शिव गणित है,
शब्द शिव, गुणगान शिव,
शिव है विद्या, ध्यान शिव है,
ज्ञान शिव, विज्ञान शिव।
कंठ शिव, वाणी भी शिव है
शिव हमारी चेतना॥
हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥
आँख की ज्योति भी शिव है,
हाथ की शक्ति भी शिव,
मन भी शिव, मस्तक भी शिव,
श्रध्दा भी शिव, भक्ति भी शिव।
शिव ही शिव है, हो रही है
शिव तेरी आराधना॥
हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥
शिव है अक्षत, शिव है शिक्षक,
मित्र शिव, भ्राता भी शिव,
शिव विधाता, शिव है दाता,
शिव पिता, माता भी शिव।
हे प्रभु कण – कण तुम्हारी
कर रहा है वंदना॥
हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥
हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥
Hey Shiv Pita Parmatma
Anuradha Paudwal
Hariharan
Shiv Bhajan
- शिवशंकर को जिसने पूजा
- सत्यम शिवम सुन्दरम - ईश्वर सत्य है
- शिव आरती - ओम जय शिव ओंकारा
- ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
- कैलाश के निवासी नमो बार बार
- मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
- सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में - शिव विवाह भजन
- ॐ नमः शिवाय 108 Times
- महामृत्युंजय मंत्र - ओम त्र्यम्बकं यजामहे - अर्थसहित
- शीश गंग अर्धांग पार्वती, सदा विराजत कैलासी
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- श्री बद्रीनाथ स्तुति - श्री बद्रीनाथजी की आरती
- श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिग की कथा
- शिव शंकर डमरू वाले - है धन्य तेरी माया जग में
- जय शंभू, जय जय शंभू - जयति जयति जय काशी वाले
- बम भोले, बम भोले - यही वो तंत्र है
- शिव का नाम लो, हर संकट में ॐ नमो शिवाय
- सुबह सुबह ले शिव का नाम
- ओम सुन्दरम ओंकार सुन्दरम
- शंकर मेरा प्यारा - माँ री माँ मुझे मूरत ला दे
- आओ महिमा गाए भोले नाथ की
- चलो भोले बाबा के द्वारे