हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
मेरे नयनो के तारे है
सारे जग के रखवाले है
हम रामजी के, रामजी हमारे हैं
हम रामजी के, रामजी हमारे हैं
एक भरोसो एक बल, एक आस विश्वास
एक राम घनश्याम हित, जातक तुलसी दास
हम रामजी के, रामजी हमारे हैं
हम रामजी के, रामजी हमारे हैं
जो लाखो पापियों को तारे है
जो अधमन को उद्धारे है
हम उनकी शरण पधारे है
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
शरणागत आर्त निवारे है
हम इनके सदा सहारे है
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
गणिका और गिद्ध उद्धारे है
हम खड़े उन्हीके के द्वारे है
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं
Hum Ramji Ke, Ramji Hamare Hai
Prembhushan ji Maharaj
Ram Bhajan
- भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला - अर्थसहित
- श्री राम आरती - श्रीरामचन्द्र कृपालु भज मन - अर्थ सहित
- रघुपति राघव राजाराम - श्री राम धुन
- श्री राम, जय राम, जय जय राम - मंत्र 108
- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
- राम नाम के हीरे मोती - कृष्ण नाम के हीरे मोती
- सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
- हे राम, हे राम, जग में सांचो तेरो नाम
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैंजनियां
- भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला
- राम नाम अति मीठा है, कोई गा के देख ले
- सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई
- जय जय सुरनायक, जन सुखदायक - अर्थसहित
- कभी कभी भगवान को भी
- राम नाम के हीरे मोती - 2
- सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
- राम रक्षा स्तोत्र - अर्थ सहित
- राम रक्षा स्तोत्र
- हम राम जी के, रामजी हमारे हैं
- तेरा राम जी करेंगे बेडा पार