इतनी शक्ति हमें देना दाता
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमजोर हो ना।
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मन का विश्वास कमजोर हो ना।
हम चले नेक रस्ते पे हमसे,
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमजोर हो ना॥
दूर अज्ञान के हो अंधेरे,
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे।
हर बुराई से बचते रहें हम,
जितनी भी दे भली ज़िन्दगी दे॥
बैर हो ना किसी का किसी से,
भावना मन में बदले की हो ना।
हम चले नेक रस्ते पे हमसे,
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमजोर हो ना
हम ना सोचें हमें क्या मिला है,
हम ये सोचे किया क्या है अर्पण।
फूल खुशियों के बाँटे सभी को,
सब का जीवन ही बन जाए मधुबन॥
अपनी करुणा का जल तू बहा के,
कर दे पावन हर एक मन का कोना।
हम चले नेक रस्ते पे हमसे,
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमजोर हो ना॥
हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है,
सहमा-सहमा सा हर आदमी है।
पाप का बोझ बढ़ता ही जाए,
जाने कैसे ये धरती थमी है॥
बोझ ममता का तू ये उठा ले,
तेरी रचना का ये अंत हो ना।
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना॥
हम अँधेरे में हैं रौशनी दे,
खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से।
हम सज़ा पायें अपने किये की,
मौत भी हो तो सह ले ख़ुशी से॥
कल जो गुज़रा है फिरसे ना गुज़रे,
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना।
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना।
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना।
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
Itni Shakti Hame Dena Data
Film: Ankush (1986)
Prayer Songs – Prayers
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- स्तुति, प्रार्थना और उपासना में क्या फर्क है?
- इतनी शक्ति हमें देना दाता - (Full Prayer Song)
- ऐ मालिक तेरे बंदे हम
- हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे
- दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना
- तू प्यार का सागर है, तेरी एक बूँद के प्यासे हम
- तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो
- रघुपति राघव राजाराम - श्री राम धुन
- उद्धार करो भगवान, तुम्हरी शरण पड़े
- क्या ईश्वर प्रार्थना से सब आवश्यकताएं पूर्ण हो सकती है?
- ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान
- अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम
- अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
प्रार्थना
हे सर्वशक्तिमान्! सबके प्राणस्वरूप परमेश्वर! आपको नमस्कार है। हे सर्वव्यापी अन्तर्यामी परमेश्वर मुझे सत्-आचरण एवं सत्-भाषण करनेकी और सत्-विद्याको ग्रहण करनेकी शक्ति प्रदान करके इस जन्म-मरणरूप संसार-चक्रसे मेरी रक्षा करें।
प्रभो! खूब देख लिया, इस विश्वको भलीभाँति छान डाला, पर तुम्हारे अतिरिक्त अन्य कोई भी सुखप्रदाता नहीं मिला।
प्रभो! तुम्हीं सुखी करो, तुम्हीं दुःखसे छुड़ाओ। विश्वमें हिंसक और हिंस्य फैले हुए हैं । ऐसा कोई भी नहीं है जो हिंसाका शिकार न बना हो। जो हिंसक हैं वे भी दूसरोंका आहार बन जाते हैं। अहिंस्य यहाँ एक ही है। प्रभुपर किसीका अस्त्र नहीं चल सकता। वे सबको त्राण देनेवाले हैं; शाश्वत कालसे वे भक्तोंकी रक्षा करते आये हैं। वे ही प्रभु मुझे सुख एवं शान्ति प्रदान करें ।
प्रभो! तुम्हीं त्राता हो, तुम्हीं सहायक हो। तुमसे अधिक बलवान् यहाँ कोई भी नहीं है, मैं इसीलिये तुम्हें बुला रहा हूँ, क्योंकि तुम सुहृद् हो, सुगमतासे पुकारे जाने योग्य हो।
हे सर्वशक्तिसम्पन्न! तुम मेरे-जैसे अनेकोंके द्वारा पुकारे जाते हो, और तुम सबको सहायता देते हो। हे स्वामी, मुझे भी स्वस्ति दो, शान्ति दो, मेरा कल्याण करो।
स्वस्ति अर्थात – कल्याण, मंगल, सुख,अव्यय, शुभ हो, भला हो।
त्राता अर्थात – रक्षा करने वाला, बचाने वाला, वह जो त्राण (रक्षा) करता हो, रक्षा करने वाला व्यक्ति
प्रभु तेरे सिवा किसको व्यथा सुनाऊं मैं।
तेरी भक्ति छोड़कर किसका ध्यान लगाऊं मैं॥
जब-जब भूला प्रभुजी तुम को, सुख नहीं मैंने पाया है।
सुख मै पाता प्रभु और कैसे, तेरा नाम भुलाया है॥
इच्छा होवे दर्श करूं मैं, मोह माया मुझे ठग लेती है।
तेरा नाम भुलाकर मुझको, अपने वश कर लेती है॥
अब तो ज्ञान जगा दो मेरा, तेरा ही गुण गाउँ मैं।
ऐसी शक्ति मुझको दे दो, दर्शन तेरा पाऊं मैं॥
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना।
हम चले नेक रस्ते पे हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
Prayer Songs – Prayers
- प्रार्थना का महत्व
- सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
- भगवान मेरी नैया तुम पार लगा देना
- मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है
- हम सब मिलके आये दाता तेरे दरबार
- प्रभु हम पे कृपा करना - प्रार्थना - अर्थ सहित
- अशरण शरण शांति के धाम
- आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
- भगवान मेरी नैया, उस पार लगा देना
- आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले
- जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा
- आज अंधेरे में है हम इंसान