जिनके मन में बसे श्री राम जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी।
जिनके मन में बसे श्री राम जी
जब भक्तों पर विपदा आई,
तब आये हनुमंत गोसाई।
कृपा राम भक्तो पर करते,
उनकी पीड़ा को हर लेते,
जय कपीष बलवान की॥
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
राम कथा के अद्बुत नायक,
रामदूत भक्तो के सहायक।
राम कथा के अद्बुत नायक,
रामदूत भक्तो के सहायक।
जय जय जय प्रभु हितकारी,
ध्यान करूँ नित मंगलकारी,
दे दो शरण हनुमान जी॥
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
भक्ति जहाँ श्री राम की होती,
शक्ति वहां हनुमान की होती।
विघ्न काल सब दूर मिटाते,
मनोकामना पूर्ण कराते,
जय बजरंग महान की॥
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
निशदिन करूँ तुम्हारी पूजा,
तुम सम हनुमत कोई ना दूजा।
बदन सिंदुरी जय कपीष जय,
सन्मुख रहो, झुकाऊँ शीश मैं,
जय जय कृपा निधान की॥
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
Jinke Man Me Base Shri Ramji
Anup Jalota
Ram Bhajan
- भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला - अर्थसहित
- श्री राम आरती - श्रीरामचन्द्र कृपालु भज मन - अर्थ सहित
- रघुपति राघव राजाराम - श्री राम धुन
- श्री राम, जय राम, जय जय राम - मंत्र 108
- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
- राम नाम के हीरे मोती - कृष्ण नाम के हीरे मोती
- सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को
- हे राम, हे राम, जग में सांचो तेरो नाम
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- ठुमक चलत रामचंद्र बाजत पैंजनियां
- भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला
- राम नाम अति मीठा है, कोई गा के देख ले
- सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई
- जय जय सुरनायक, जन सुखदायक - अर्थसहित
- कभी कभी भगवान को भी
- राम नाम के हीरे मोती - 2
- सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
- राम रक्षा स्तोत्र - अर्थ सहित
- राम रक्षा स्तोत्र
- हम राम जी के, रामजी हमारे हैं
- तेरा राम जी करेंगे बेडा पार