जिनके मन में बसे श्री राम जी

Jinke Man Me Base Shri Ramji – Lyrics in Hindi

जिनके मन में बसे श्री राम जी

जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी।

जिनके मन में बसे श्री राम जी


जब भक्तों पर विपदा आई,
तब आये हनुमंत गोसाई।
कृपा राम भक्तो पर करते,
उनकी पीड़ा को हर लेते,
जय कपीष बलवान की॥

उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी


राम कथा के अद्बुत नायक,
रामदूत भक्तो के सहायक।
राम कथा के अद्बुत नायक,
रामदूत भक्तो के सहायक।

जय जय जय प्रभु हितकारी,
ध्यान करूँ नित मंगलकारी,
दे दो शरण हनुमान जी॥

उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी


भक्ति जहाँ श्री राम की होती,
शक्ति वहां हनुमान की होती।
विघ्न काल सब दूर मिटाते,
मनोकामना पूर्ण कराते,
जय बजरंग महान की॥

उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी


निशदिन करूँ तुम्हारी पूजा,
तुम सम हनुमत कोई ना दूजा।
बदन सिंदुरी जय कपीष जय,
सन्मुख रहो, झुकाऊँ शीश मैं,
जय जय कृपा निधान की॥

उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी
उनकी रक्षा करें हनुमान जी
जिनके मन में बसे श्री राम जी


Jinke Man Me Base Shri Ramji

Anup Jalota


Ram Bhajan