कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना।
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना॥
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना।
ना छत्र बना सका सोने का,
ना चुनरी घर मेरे तारों जड़ी।
ना पेडे बर्फी मेवा है, माँ,
बस श्रद्धा है नैन बिछाए खड़ी॥
इस श्रद्धा की रख लो लाज हे माँ,
इस अर्जी को ना ठुकरा जाना।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना॥
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना
जिस घर के दिए मे तेल नहीं,
वहां ज्योत जलाऊं मै कैसे।
मेरा खुद ही बिछोना धरती पर,
तेरी चौकी सजाऊं मै कैसे॥
जहाँ मै बैठा वही बैठ के माँ,
बच्चों का दिल बहला जाना।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना॥
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना।
तू भाग्य बनाने वाली है,
माँ मै तकदीर का मारा हूँ।
हे दाती संभालो भिखारी को,
आखिर तेरी आँख का तारा हूँ।
मै दोषी, तू निर्दोष है माँ,
मेरे दोषों को तूं भुला जाना॥
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना।
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना॥
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना
Kabhi Fursat Ho To Jagdambe
Durga Bhajan
- अम्बे तू है जगदम्बे काली - दुर्गा माँ की आरती
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- अयि गिरिनंदिनि - महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र
- जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
- दुर्गा चालीसा - नमो नमो दुर्गे सुख करनी
- जगजननी जय जय माँ - अर्थसहित
- जगजननी जय जय माँ, जगजननी जय जय
- आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
- आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण
- भोर भई दिन चढ़ गया, मेरी अम्बे
- मन लेके आया मातारानी के भवन में
- माँ जगदम्बा की करो आरती
- आरती माँ आरती, नवदुर्गा तेरी आरती
- मंगल की सेवा सुन मेरी देवा - कालीमाता की आरती
- मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे
- धरती गगन में होती है, तेरी जय जयकार
- अयि गिरिनन्दिनि अर्थसहित - महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र अर्थ सहित
- दुर्गे दुर्घट भारी तुजविण संसारी
- कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे
- तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
- सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार
- मन तेरा मंदिर आखेँ दिया बाती
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये