Kaha Jaoge Banke Bihari Holi – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Holi » Kaha Jaoge Banke Bihari Holi – Lyrics in Hindi

कहां जाओगे बांके बिहारी

कहां जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।

आगे आगे हैं बांके बिहारी,
पीछे पीछे है राधा गोरी।
जाने दूंगी ना, तुमको मुरारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी॥

कहां जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।

इक तरफ तो है राधा की टोली,
दूजी और तो कान्हा की टोली।
यहाँ दो दो चलेंगी पिचकारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी॥

कहां जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।

गर भागोगे जाने ना दूंगी,
गलिओं में तुम्हे घेर लुंगी।
तेरे गुल्चे पे मारू पिचकारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी॥

कहां जाओगे बांके बिहारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी।

पीताम्बर तेरा छीन लुंगी,
साड़ी मैं तुझे पह्नाउंगी।
तुझे नर से बना दूंगी नारी,
होली होगी हमारी तुम्हारी॥


Kaha Jaoge Banke Bihari Holi

Alka Goyal


Krishna Bhajan



Scroll to Top