कर प्रणाम तेरे चरणों में
कर प्रणाम तेरे चरणों में,
करता हूँ अब तेरे काज।
पालन करने को आज्ञा तेरी,
नियुक्त होता हूँ मैं आज॥
अन्तर में स्थित रहकर मेरे,
बागडोर पकड़े रहना।
निपट निरंकुश चंचल मन को,
सावधान करते रहना॥
अन्तर्यामी को अन्त:स्थित देख,
सशंकित होवे मन।
पाप वासना उठते ही हो,
नाश लाज से वह जलभुन॥
जीवों का कलरव जो,
दिनभर सुनने में मेरे आवे।
तेरा ही गुणगान जान,
मन प्रमुदित हो अति सुख पावे॥
तू ही है सर्वत्र व्याप्त हरि,
तुझमें सारा यह संसार।
इसी भावना से अंतर भर,
मिलूँ सभी से तुझे निहार॥
प्रतिपल निज इन्द्रिय समूह से,
जो कुछ भी आचार करूँ।
केवल तुझे रिझाने को बस,
तेरा ही व्यवहार करूँ॥
कर प्रणाम तेरे चरणों में,
करता हूँ अब तेरे काज।
पालन करने को आज्ञा तेरी,
नियुक्त होता हूँ मैं आज॥
Kar Pranaam Tere Charano Mein
Prayer Songs – Prayers
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- स्तुति, प्रार्थना और उपासना में क्या फर्क है?
- इतनी शक्ति हमें देना दाता - (Full Prayer Song)
- ऐ मालिक तेरे बंदे हम
- हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करे
- दया कर दान भक्ति का, हमें परमात्मा देना
- तू प्यार का सागर है, तेरी एक बूँद के प्यासे हम
- तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो
- रघुपति राघव राजाराम - श्री राम धुन
- उद्धार करो भगवान, तुम्हरी शरण पड़े
- क्या ईश्वर प्रार्थना से सब आवश्यकताएं पूर्ण हो सकती है?
- ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान
- अल्लाह तेरो नाम, ईश्वर तेरो नाम
- अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित