करता रहमत की बरसात है

Karta Rehmat Ki Barsaat Hai – Lyrics in Hindi

करता रहमत की बरसात है

करता रहमत की बरसात है
मुरली वाले की क्या बात है

मेरे प्यारे की क्या बात है
मेरे छलिये की, मेरे साँवरे की
मेरे साजन की क्या बात है

मुरली वाले की क्या बात है

मुख पे हरी नाम, हाथो में खडताल है
भक्त निर्धन के सब काटे जंजाल है

धरे नरसी का जब हाथ है
मुरली वाले की क्या बात है

मेरे प्यारे की क्या बात है
मेरे छलिये की, मेरे साँवरे की
मेरे साजन की क्या बात है

मुरली वाले की क्या बात है
मेरे प्यारे की क्या बात है

देख रसिक बिहारी को घायल हुआ
काबुल का वो रसखान पागल हुआ

करता अश्को की बरसात है
मुरली वाले की क्या बात है

मेरे प्यारे की क्या बात है
मेरे छलिये की, मेरे साँवरे की
मेरे साजन की क्या बात है

मुरली वाले की क्या बात है
मेरे प्यारे की क्या बात है

बात दासी ये अपने मन की कहे
है हरी भक्त वो ही जो दुःख सुख सहे

रात के बाद परभात है
मुरली वाले की क्या बात है

मेरे प्यारे की क्या बात है
मेरे छलिये की, मेरे साँवरे की
मेरे साजन की क्या बात है

मुरली वाले की क्या बात है
मुरली वाले की क्या बात है
मेरे प्यारे की क्या बात है

करता रहमत की बरसात है
मुरली वाले की क्या बात है

मेरे प्यारे की क्या बात है
मेरे छलिये की, मेरे साँवरे की
मेरे साजन की क्या बात है
मुरली वाले की क्या बात है


Karta Rehmat Ki Barsaat Hai

Alka Goyal


Krishna Bhajan