Man Mera Mandir Shiv Meri Puja – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Shiv Bhajan » Man Mera Mandir Shiv Meri Puja – Lyrics in Hindi

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर, शिव है जीवन,
सुन्दर यह संसार है।
तीनो लोक हैं तुझमे,
तेरी माया अपरम्पार है॥

ॐ नमः शिवाय नमो,
ॐ नमः शिवाय नमो


मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा॥


पार्वती जब सीता बन कर,
जब श्री राम के सन्मुख आयी।
राम ने उनको माता कह कर,
शिव शंकर की महिमा गायी॥

शिव भक्ति में सब कुछ सुझा,
शिव से बढ़कर नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गए जा॥

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।


तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है।
तेरे भक्तो की शक्ति ने
सारे जगत को जीत लिया है॥

तुझको सब देवों ने पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा॥

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।

मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा,
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा।
बोल सत्यम शिवम्, बोल तू सुंदरम,
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाए जा॥


Man Mera Mandir Shiv Meri Puja

Anuradha Paudwal


Shiv Bhajan



Scroll to Top