मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे

Meethi Meethi Mere Saanware Ki Murli Baaje – Lyrics in Hindi

मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


छोटो सो कन्हैयो मेरो,
बांसुरी बजावे।
यमुना किनारे देखो,
रास रचावे।

पकड़ी राधे जी की बईया,
देखो घूमर घाले।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


छम छम बाजे देखो,
राधे की पैजनियाँ।
नाचे रे कन्हैयो मेरो,
छोड़ के मुरलिया।

राधे संग में नैन लड़ावे,
नाचे सागे सागे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


प्यारी प्यारी लागे देखो,
जोड़ी राधेश्याम की।
शान है या जान है या,
देखो सारे गाँव की।

राधेश्याम की जोड़ी ने,
हिवड़े माहि राखे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


बाजे रे मुरलिया देखो,
बाजे रे पैजनियाँ।
भगता ने बनाले तेरे,
गाँव की गुजरिया।

करदे बनवारी यो काम,
तेरो काई लागे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


Meethi Meethi Mere Saanware Ki Murli Baaje

Saurabh Madhukar


Krishna Bhajan