Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Ganesh Bhajan » Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare – Lyrics in Hindi

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना,
आ जाना

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना, आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे


तेरी काया कंचन कंचन,
किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत,
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा

तेरी महिमा अपरंपार, तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना,
आ जाना

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना, आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे


प्रभु भजन तुम्हारे गाएं,
सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं,
मन मंदिर मे झांकी सजाएं

मेरे भोले भगवान,
दे दो भक्ति का दान
प्रभु नैया पार लगा जाना,
आ जाना

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना, आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे


मेरे विघ्न विनाशक देवा,
सबसे पहले करें तेरी सेवा
सारे जग मे आनंद छाया,
बोलो जय जय गजानंद देवा

बाजे सुर और ताल,
तेरा गुण गाये संसार
घुंघरू की खनक खनका जाना,
आ जाना

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना, आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे


मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे


Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare

Gopal Bajaj

https://www.youtube.com/watch?v=R2xvck6zkeE

Ganesh Bhajan



Scroll to Top