नजर में रहते हो, मगर तुम नजर नहीं आते
नजर में रहते हो, मगर तुम नजर नहीं आते।
ये दिल बुलाये श्याम, तुम्हे पर तुम नहीं आते।
नजर में रहते हो, मगर तुम नजर नहीं आते॥
सांसो की हर डोर पुकारे साँवरिया,
नैना तुझको ही ढूंढे है साँवरिया।
तू जो नैनो में आ जाए मेरे,
नैनो को बंद करलू साँवरिया॥
इधर नहीं आते, साँवरे इधर नहीं आते।
ये दिल बुलाये श्याम, तुम्हे पर तुम नहीं आते॥
नजर में रहते हो….
होता है आभास तुम्हारा सांवरिया,
लगता है तू पास खड़ा है सांवरिया।
गिरने के पहले ही संभालोगे,
हम को यकीन है ये सांवरिया॥
मेहर नहीं करते, क्यों तुम मेहर नहीं करते।
ये दिल बुलाये श्याम, तुम्हे पर तुम नहीं आते॥
नजर में रहते हो….
भक्त तेरा नाम जपे है साँवरिया,
हर पल तेरी राह तके है साँवरिया।
तेरे आने की आस लिए दिल में,
तक तक नैना थके है सांवरिया॥
खबर नहीं लेते हमारी खबर नहीं लेते।
ये दिल बुलाये श्याम तुम्हे, पर तुम नहीं आते॥
नजर में रहते हो….
नजर में रहते हो, मगर तुम नजर नहीं आते।
ये दिल बुलाये श्याम, तुम्हे पर तुम नहीं आते।
नजर में रहते हो, मगर तुम नजर नहीं आते॥
Nazar Mein Rehte Ho Magar Tum Nazar Nahi Aate
Kamlesh Deepak Drolia
Krishna Bhajan
- ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन - आध्यात्मिक महत्व
- आरती कुंज बिहारी की - श्री कृष्ण आरती - अर्थ सहित
- अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
- नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (Updated)
- मधुराष्टकम - अर्थ साहित - अधरं मधुरं वदनं मधुरं
- मैं आरती तेरी गाउँ, ओ केशव कुञ्ज बिहारी
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया - अर्थ सहित
- हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी - आध्यात्मिक महत्व
- बता मेरे यार सुदामा रे - भाई घणे दीना में आया
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय - मंत्र 108
- काली कमली वाला, मेरा यार है
- मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
- ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला
- अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
- फूलो में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
- मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
- नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा