ओ कान्हा अब तो मुरली की, मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान।
ओ कान्हा अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान।
में हूँ तेरी प्रेम दीवानी,
मुझको तू पहचान॥
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान।
जब से तुम संग मैंने अपने,
नैना जोड़ लिए हैं।
क्या मैया क्या बाबुल सबसे,
रिश्ते तोड़ लिए हैं॥
तेरे मिलन को, व्याकुल हैं,
कबसे मेरे प्राण,
मधुर सुना दो तान॥
ओ कान्हा अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान।
सागर से भी गहरे मेरे,
प्रेम की गहराई।
लोक लाज कुल की मर्यादा,
तज कर में तो आई।
मेरे प्रीत से ओ निर्मोही,
अब ना बनो अंजान
मधुर सुना दो तान॥
ओ कान्हा अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान
में हूँ तेरी प्रेम दीवानी,
मुझको तू पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा अब तो मुरली की,
मधुर सुना दो तान
O Kanha Ab To Murli Ki Madhur Suna do Taan
Krishna Bhajan
- ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन - आध्यात्मिक महत्व
- आरती कुंज बिहारी की - श्री कृष्ण आरती - अर्थ सहित
- अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
- नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (Updated)
- मधुराष्टकम - अर्थ साहित - अधरं मधुरं वदनं मधुरं
- मैं आरती तेरी गाउँ, ओ केशव कुञ्ज बिहारी
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया - अर्थ सहित
- हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी - आध्यात्मिक महत्व
- श्याम रंग में रंगी चुनरिया, अब रंग दूजो भावे ना
- बता मेरे यार सुदामा रे - भाई घणे दीना में आया
- हरे कृष्ण मंत्र (धुन) - हरे राम, हरे कृष्ण
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय - मंत्र 108
- काली कमली वाला, मेरा यार है
- मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
- ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला
- अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
- फूलो में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
- मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
- नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा
भक्ति सुमन
मन के मंदिर में हम तुमको बिठायेंगे।
पलकों के झूले पर आपको झुलायेंगे॥
छोड़ करके ना हमें जाना होगा।
आकर के दरस दिखाना होगा॥
कृष्ण कन्हैया तुमको आना होगा।
आकर के दरस दिखाना होगा॥
सागर से भी गहरे मेरे, प्रेम की गहराई
लोक लाज कुल की मर्यादा, तज कर में तो आई
जमुना के जल से प्रभु जी आपको नहलाएंगे।
मक्खन और मिश्री बड़े प्रेम से खिलाएंगे॥
मुरली की तान सुनाना होगा।
आकर के दरस दिखाना होगा॥
जब से तुम संग मैंने अपने, नैना जोड़ लिए हैं।
क्या मैया क्या बाबुल सबसे, रिश्ते तोड़ लिए हैं॥
गीता का ज्ञान प्रभु जी हमको सुनाओ।
कैसा है कर्म योग हमको बताओ॥
नैया को पार लगाना होगा।
आकर के दरस दिखाना होगा॥
Krishna Bhajan
- मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे
- माखन दूँगी रे साँवरिया, थोड़ी बंसी तो बजा
- श्याम बंसी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो
- मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का
- छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल
- कान्हा रे थोडा सा प्यार दे
- दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
- मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले
- जग में सुन्दर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम
- बांके बिहारी मुझको देना सहारा
- श्री बांके बिहारीजी की आरती - श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊँ
- नजर में रहते हो, मगर तुम नजर नहीं आते
- फसी भंवर में थी मेरी नैया
- सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो
- साँचा नाम तेरा, तू श्याम मेरा
- आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले
- हर साँस में हो सुमिरन तेरा
- ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
- श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए
- गोविन्द जय-जय गोपाल जय-जय
- मेरी लगी श्याम संग प्रीत
- आओ मेरी सखियो, मुझे मेहंदी लगा दो
- यह तो प्रेम की बात है उधो
- राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो