सतगुरुजी हमको देना सहारा
नहीं हो नहीं सकता, तेरे बिन गुजारा।
सतगुरुजी हमको देना सहारा
सतगुरुजी हमको देना सहारा
नहीं हो नहीं सकता, तेरे बिन गुजारा।
तेरे ही बगिया के कुछ फूल हैं हम,
चरणों में रखना, चरण धुल हैं हम,
तुम्ही ने सजाया, तुम्ही ने संवारा।
सतगुरुजी हमको देना सहारा
नहीं हो नहीं सकता, तेरे बिन गुजारा॥
यह माना की सबको है तुम्हारी जरुरत,
हमे भी तो प्यारी है तुम्हारी ये सूरत,
तेरा नाम हैं हमको, प्राणों से प्यारा
सतगुरुजी हमको देना सहारा
नहीं हो नहीं सकता, तेरे बिन गुजारा।
जुबां में नहीं दम, ये कैसे बताये,
तुम्हारी कसम, तुम बहोत याद आये,
नहीं छोड़ जाना, हमें यूँ दोबारा।
सतगुरुजी हमको देना सहारा
नहीं हो नहीं सकता, तेरे बिन गुजारा।
हमारी तो मंजिल है बस द्वार तेरा,
होता रहें यूंही दीदार तेरा,
जुदाई का एक पल भी, नहीं है गंवारा।
सतगुरुजी हमको देना सहारा
नहीं हो नहीं सकता, तेरे बिन गुजारा।