श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग- 11

Rameshwar Jyotirling

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र से श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग का श्लोक

सुताम्रपर्णीजलराशियोगे
निबध्य सेतुं विशिखैरसंख्यैः।
श्रीरामचन्द्रेण समर्पितं तं
रामेश्वराख्यं नियतं नमामि॥9॥

अर्थ: –
जो भगवान् श्रीरामचन्द्रजीके द्वारा ताम्रपर्णी और सागरके संगमपर
अनेक बाणोंद्वारा पुल बाँधकर स्थापित किये गये हैं,
उन श्रीरामेश्वरको मैं नियमसे प्रणाम करता हूँ॥9॥


श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग

बारह ज्योतिर्लिंग

द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र

श्रीरामेश्वर तीर्थ तमिलनाडु प्रान्त के रामनाड जिले में है।

यहाँ लंका विजय के पश्चात भगवान श्रीराम ने अपने अराध्यदेव शंकर की पूजा की थी।

ज्योतिर्लिंग को श्रीरामेश्वर या श्रीरामलिंगेश्वर के नाम से जाना जाता है।

इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान्‌ श्रीरामंद्रजी ने की थी।

स्कंदपुराण में इसकी महिमा विस्तार से वर्णित है।

इसके विषय में यह कथा कही जाती है –


श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की कथा

जब भगवान्‌ श्रीरामंद्रजी लंका पर चढ़ाई करने के लिए जा रहे थे तब इसी स्थान पर उन्होंने समुद्र की बालू से शिवलिंग बनाकर उसका पूजन किया था।

ऐसा भी कहा जाता है कि इस स्थान पर ठहरकर भगवान्‌ राम जल पी रहे थे कि आकाशवाणी हुई कि मेरी पूजा किए बिना ही जल पीते हो?

इस वाणी को सुनकर भगवान्‌ श्रीराम ने बालू से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा की तथा भगवान्‌ शिव से रावण पर विजय प्राप्त करने का वर मांगा।

उन्होंने प्रसन्नता के साथ यह वर भगवान्‌ श्रीराम को दे दिया।

भगवान्‌ शिव ने लोक-कल्याणार्थ ज्योतिर्लिंग के रूप में वहां निवास करने की सबकी प्रार्थना भी स्वीकार कर ली।

तभी से यह ज्योतिर्लिंग यहां विराजमान है।


श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की कथा – 2

इस ज्योतिर्लिंग के विषय में एक-दूसरी कथा इस प्रकार कही जाती है –

जब भगवान्‌ श्रीराम रावण का वध करके लौट रहे थे तब उन्होंने अपना पहला पड़ाव समुद्र के उस पार गन्धमादन पर्वत पर डाला था।

वहां बहुत से ऋषि और मुनिगण भगवान्‌ श्रीराम दर्शन के लिए उनके पास आए।

उन सभी का आदर-सत्कार करते हुए भगवान्‌ राम ने उनसे कहा कि पुलस्य के वंशज रावण का धव करने के कारण मुझ पर ब्रह्महत्या का पाप लग गया है, आप लोग मुझे इससे निवृत्ति का कोई उपाय बताइए।

यह बात सुनकर वहां उपस्थित सारे ऋषियों-मुनियों ने एक स्वर से कहा कि आप यहां शिवलिंग की स्थापना कीजिए।

इससे आप ब्रह्म हत्या के पाप से छुटकारा पा जाएंगे।

भगवान्‌ श्रीराम ने उनकी यह बात स्वीकार कर हनुमान्‌जी को कैलास पर्वत जाकर वहां से शिवलिंग लाने का आदेश दिया।

हनुमानजी तत्काल ही वहां जा पहुंचे किंतु उन्हें उस समय वहां भगवान्‌ शिव के दर्शन नहीं हुए।

अतः वे उनका दर्शन प्राप्त करने के लिए वहीं बैठकर तपस्या करने लगे।

कुछ काल पश्चात्‌‌ शिवजी के दर्शन प्राप्त कर हनुमानजी शिवलिंग लेकर लौटे किंतु तब तक शुभ मुहूर्त्त बीत जाने की आशंका से यहां सीताजी द्वारा लिंग की स्थापना का कार्य कराया जा चुका था।

हनुमानजी को यह सब देखकर बहुत दुःख हुआ।

उन्होंने अपनी व्यथा भगवान्‌ श्रीराम से कह सुनाई।

भगवान्‌ ने पहले ही लिंग स्थापित किए जाने का कारण हनुमानजी को बताते हुए कहा कि यदि तुम चाहो तो इस लिंग को यहां से उखाड़कर हटा दो।

हनुमानजी अत्यंत प्रसन्न होकर उस लिंग को उखाड़ने लगे, किंतु बहुत प्रत्यन करने पर भी वह टस-से मस नहीं हुआ।

अंत में उन्होंने उस शिवलिंग को अपनी पूँछ में लपेटकर उखाड़ने का प्रयत्न किया, फिर भी वह ज्यों का त्यों अडिग बना रहा।

उलटे हनुमानजी ही धक्का खाकर एक कोस दूर मूर्च्छित होकर जा गिरे।

उनके शरीर से रक्त बहने लगा यह देखकर सभी लोग अत्यंत व्याकुल हो उठे।

माता सीताजी पुत्र से भी प्यारे अपने हनुमान के शरीर पर हाथ फेरती हुई विलाप करने लगीं।

मूर्च्छा दूर होने पर हनुमानजी ने भगवान्‌ श्रीराम को परम ब्रह्म के रूप में सामने देखा।

भगवान ने उन्हें शंकरजी की महिमा बताकर उनका प्रबोध किया।

हनुमानजी द्वारा लाए गए लिंग की स्थापना भी वहीं पास में करा दी।


शिवपुराण में श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग कथा

रामेश्वर नामक ज्योतिर्लिंगके आविर्भाव तथा माहात्म्यका वर्णन – शिवपुराण से

बारह ज्योतिर्लिंग

Shiv Stotra Aarti List

शिवपुराण के कोटिरुद्रसंहिता खंड के अध्याय 31 में श्री रामेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्रादुर्भावकी कथा और उसकी महिमा दी गयी है।

सूतजी कहते हैं –

ऋषियो! अब मैं यह बता रहा हूँ कि रामेश्वर नामक ज्योतिर्लिंग पहले किस प्रकार प्रकट हुआ।

इस प्रसंगको तुम आदरपूर्वक सुनो।

भगवान् विष्णुके रामावतारमें जब रावण सीताजीको हरकर लंकामें ले गया, तब सुग्रीवके साथ अठारह पद्म वानरसेना लेकर श्रीराम समुद्रतटपर आये।

वहाँ वे विचार करने लगे कि कैसे हम समुद्रको पार करेंगे और किस प्रकार रावणको जीतेंगे।

इतनेमें ही श्रीरामको प्यास लगी।

उन्होंने जल माँगा और वानर मीठा जल ले आये।

श्रीरामने प्रसन्न होकर वह जल ले लिया।

तबतक उन्हें स्मरण हो आया कि
“मैंने अपने स्वामी भगवान् शंकरका दर्शन तो किया ही नहीं।
फिर यह जल कैसे ग्रहण कर सकता हूँ?”

ऐसा कहकर उन्होंने उस जलको नहीं पिया।

जल रख देनेके पश्चात् रघुनन्दनने पार्थिव-पूजन किया।

आवाहन आदि सोलह उपचारोंको प्रस्तुत करके विधिपूर्वक बड़े प्रेमसे शंकरजीकी अर्चना की।

प्रणाम तथा दिव्य स्तोत्रोंद्वारा यत्न-पूर्वक शंकरजीको संतुष्ट करके श्रीरामने भक्तिभावसे उनसे प्रार्थना की।

श्रीराम बोले –
उत्तम व्रतका पालन करनेवाले मेरे स्वामी देव महेश्वर!
आपको मेरी सहायता करनी चाहिये।

आपके सहयोगके बिना मेरे कार्यकी सिद्धि अत्यन्त कठिन है।

रावण भी आपका ही भक्त है।

वह सबके लिये सर्वथा दुर्जय है,
परंतु आपके दिये हुए वरदानसे वह सदा दर्पमें भरा रहता है।

वह त्रिभुवनविजयी महावीर है।

इधर मैं भी आपका दास हूँ, सर्वथा आपके अधीन रहनेवाला हूँ।

सदाशिव! यह विचारकर आपको मेरे प्रति पक्षपात करना चाहिये।

सूतजी कहते हैं –

इस प्रकार प्रार्थना और बारंबार नमस्कार करके उन्होंने उच्चस्वरसे “जय शंकर, जय शिव!” इत्यादिका उद्‌घोष करते हुए शिवका स्तवन किया।

फिर उनके मन्त्रके जप और ध्यानमें तत्पर हो गये।

तत्पश्चात् पुनः पूजन करके वे स्वामीके आगे नाचने लगे।

उस समय उनका हृदय प्रेमसे द्रवित हो रहा था,
फिर उन्होंने शिवके संतोषके लिये गाल बजाकर अव्यक्त शब्द किया।

उस समय भगवान् शंकर उनपर बहुत प्रसन्न हुए और वे ज्योतिर्मय महेश्वर वामांगभूता पार्वती तथा पार्षदगणोंके साथ शास्त्रोक्त निर्मल रूप धारण करके तत्काल वहाँ प्रकट हो गये।

श्रीरामकी भक्तिसे संतुष्टचित होकर महेश्वरने उनसे कहा –
“श्रीराम! तुम्हारा कल्याण हो, वर माँगो।”

उस समय उनका रूप देखकर वहाँ उपस्थित हुए सब लोग पवित्र हो गये।

शिवधर्मपरायण श्रीरामजीने स्वयं उनका पूजन किया।

फिर भाँति-भाँतिकी स्तुति एवं प्रणाम करके उन्होंने भगवान् शिवसे लंकामें रावणके साथ होनेवाले युद्धमें अपने लिये विजयकी प्रार्थना की।

तब रामभक्तिसे प्रसन्न हुए महेश्वरने कहा –
“महाराज! तुम्हारी जय हो।”

भगवान् शिवके दिये हुए विजयसूचक वर एवं युद्धकी आज्ञाको पाकर श्रीरामने नतमस्तक हो हाथ जोड़कर उनसे पुनः प्रार्थना की।

श्रीराम बोले –
मेरे स्वामी शंकर! यदि आप संतुष्ट हैं तो जगत्‌के लोगोंको पवित्र करने तथा दूसरोंकी भलाई करनेके लिये सदा यहाँ निवास करें।

सूतजी कहते हैं –
श्रीरामके ऐसा कहनेपर भगवान् शिव वहाँ ज्योतिर्लिंगके रूपमें स्थित हो गये।

तीनों लोकोंमें रामेश्वरके नामसे उनकी प्रसिद्धि हुई।

उनके प्रभावसे ही अपार समुद्रको अनायास पार करके श्रीरामने रावण आदि राक्षसोंका शीघ्र ही संहार किया और अपनी प्रिया सीताको प्राप्त कर लिया।

तबसे इस भूतलपर रामेश्वरकी अद्भुत महिमाका प्रसार हुआ।

भगवान् रामेश्वर सदा भोग और मोक्ष देनेवाले तथा भक्तोंकी इच्छा पूर्ण करनेवाले हैं।

जो दिव्य गंगाजलसे रामेश्वर शिवको भक्तिपूर्वक स्नान कराता है, वह जीवन्मुक्त ही है।

इस संसारमें देवदुर्लभ समस्त भोगोंका उपभोग करके अन्तमें उत्तम ज्ञान पाकर वह निश्चय ही कैवल्य मोक्षको प्राप्त कर लेता है।

इस प्रकार मैंने तुमलोगोंसे भगवान् शिवके रामेश्वर नामक दिव्य ज्योतिर्लिंगका वर्णन किया, जो अपनी महिमा सुननेवालोंके समस्त पापोंका अपहरण करनेवाला है।


बारह ज्योतिर्लिंग की कथाएं



Shiv Stotra Mantra Aarti Chalisa Bhajan


List