ॐ नमः शिवाय 108 Times

Shiv Dhun – Om Namah Shivay

Shiv Bhajan

शिव धुन – ॐ नमः शिवाय मंत्र


सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम।
जिस दिन जुबा पे मेरी आए ना शिव का नाम॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


शिव का नाम लो।
हर संकट में ॐ नमो शिवाय,
बस यह नाम जपो॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय

Om Namah Shivay Chant – 2



शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ।
अंत:काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ,
तीनो लोक में तू ही तू।
श्रद्धा सुमन, मेरा मन बेलपत्री,
जीवन भी अर्पण कर दूँ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में।
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


जो ध्यान तेरा धर ले मन में,
वो जग से मुक्ति पाए।
भव सागर से उसकी नैया,
तू पल में पार लगाए॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


शिव के चरणों में मिलते है,
सारे तीरथ चारो धाम।
शिव को भजले सुख पायेगा,
मन को आएगा आराम॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


है कोई नहीं इस दुनिया में
तेरे जैसा वरदानी।
नित्त सुमरिन करते नाम तेरा
सब संत ऋषि और ग्यानी।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


महादेव शंकर हैं जग से निराले।
बड़े सीधे साधे, बड़े भोले भाले॥
बनालो उन्हें, अपने जीवन की आशा।
सदा दूर तुमसे रहेगी निराशा॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


हे शिव पिता परमात्मा
करते है तेरी प्रार्थना।
ज्ञान का सूरज है तू
सारे जगत की आत्मा॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
नमो बार बार हूँ
आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


सर से तेरे बहती गंगा, 
काम मेरा हो जाता चंगा, 
नाम तेरा जब लेता।
शम्भुनाथ रे, शंकर नाथ रे॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय


Shiv Bhajans

Om Namah Shivay

Anandmurti Gurumaa

Shiv Bhajans