Shiv Shankar Ka Gungaan Karo – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Shiv Bhajan » Shiv Shankar Ka Gungaan Karo – Lyrics in Hindi

शिव शंकर का गुणगान करो

ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय

शिव शंकर का गुणगान करो,
शिव भक्ति का रसपान करो।

शिव शंकर का गुणगान करो,
शिव भक्ति का रसपान करो।
जीवन ज्योतिर्मय हो जाए,
ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो॥

शिव शंकर का गुणगान करो
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय


उसने ही जगत बनाया है,
कण कण में वही समाया है।

दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सिर पर जब शिव का साया है।

बोलो हर हर हर महादेव,
हर मुश्किल को आसान करो॥

शिव शंकर का गुणगान करो
ओम नमः शिवाय…


शंकर तो हैं अन्तर्यामी,
भक्तो के लिए सखा से हैं।

भगवान भाव के भूखे हैं,
भगवान प्रेम के प्यासे हैं।

मन के मंदिर में इसीलिए
शिव मंदिर का निर्माण करो॥

शिव शंकर का गुणगान करो
ओम नमः शिवाय…


शिव शंकर का गुणगान करो,
शिव भक्ति का रसपान करो।

जीवन ज्योतिर्मय हो जाए,
ज्योतिर्लिंगो का ध्यान करो॥

शिव शंकर का गुणगान करो
ओम नमः शिवाय…


Shiv Shankar Ka Gungaan Karo


Shiv Bhajan



Scroll to Top