शिव शंकर को जिसने पूजा – शिव भजन
शिव शंकर को जिसने पूजा एक बहुत ही खूबसूरत भजन है,
– जिसमे हर पंक्ति भगवान शिव की पूजा करने
– और उनका आशीर्वाद पाने के महत्व पर प्रकाश डालती हैं।

इस भजन में कहा गया है कि जो भी भगवान शिव की पूजा करता है,
– उसे जीवन के सभी दुखों से मुक्ति मिलती है,
– उसका उद्धार होता है, उसका कल्याण निश्चित है,
– और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
यह शिव की महिमा को दर्शाता है।
Shiv Shankar Ko Jisne Puja – Lyrics in Hindi
Hariharan – Gulshan Kumar
Anuradha Paudwal
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू
डमरूवाला है जग में दयालु बड़ा
दीनदुखियो का दाता जगत का पिता
सब पे करता है यह भोला शंकर दया
सब को देता है यह आसरा
इन पावन चरणों में अर्पण,
आकर जो एक बार हुआ
अंत: काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ
ओम नमो शिवाय नमो,
हरी ओम नमो शिवाय नमो
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब
शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग असुर प्राणी सब पर ही,
भोले का उपकार हुआ
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ
शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ
अंत:काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू
Shiv Shankar Ko Jisne Puja
Anuradha Paudwal
Shiv Bhajan
- शिव आरती - ओम जय शिव ओंकारा
- शिवशंकर को जिसने पूजा
- मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
- सत्यम शिवम सुन्दरम - ईश्वर सत्य है
- ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
- कैलाश के निवासी नमो बार बार
- सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में - शिव विवाह भजन
- ॐ नमः शिवाय 108 Times
- महामृत्युंजय मंत्र - ओम त्र्यम्बकं यजामहे - अर्थसहित
- शीश गंग अर्धांग पार्वती, सदा विराजत कैलासी
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- श्री बद्रीनाथ स्तुति - श्री बद्रीनाथजी की आरती
- श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिग की कथा
- शिव शंकर डमरू वाले - है धन्य तेरी माया जग में
- जय शंभू, जय जय शंभू - जयति जयति जय काशी वाले
- बम भोले, बम भोले - यही वो तंत्र है
- शिव का नाम लो, हर संकट में ॐ नमो शिवाय
- सुबह सुबह ले शिव का नाम
- ओम सुन्दरम ओंकार सुन्दरम
- शंकर मेरा प्यारा - माँ री माँ मुझे मूरत ला दे
- आओ महिमा गाए भोले नाथ की
- चलो भोले बाबा के द्वारे