Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le – 2 Versions – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Krishna Bhajan » Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le – 2 Versions – Lyrics in Hindi

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले हरी का प्यारा नाम है – 2 Versions

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है

गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है


मोर मुकुट सर गल बन माला,
केसर तिलक लगाए
केसर तिलक लगाए

वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में
सब को नाच नचाएं
सब को नाच नचाएं

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है
गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है
जय नंदलाला, जय गोपाला
जय नंदलाला, जय गोपाला


यमुना किनारे धेनु चरावे
माधव मदन मुरारी
माधव मदन मुरारी

मधुर मुरलिया जब भी बजावे
हर ले सुध बुध सारी
हर ले सुध बुध सारी

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है
गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है
जय नंदलाला, जय गोपाला
जय नंदलाला, जय गोपाला


गिरिधर नागर कहती मीरा,
सूर को श्यामल भाया
सूर को श्यामल भाया

तुकाराम और नामदेव ने
विठ्ठल विठ्ठल गाया
विठ्ठल विठ्ठल गाया

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है
गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है
जय नंदलाला जय गोपाला
जय नंदलाला जय गोपाला


राधा शक्ति बिना ना कोई
श्यामल दर्शन पावें
श्यामल दर्शन पावें

आराधन कर राधे राधे
कान्हा भागे आएं
कान्हा भागे आएं

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है
गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है
श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है


Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le

Hari Om Sharan


https://youtu.be/DoEdFmmKaIo

Krishna Bhajan



Shri Radhe Govinda Man Bhaj Le – 2 – Lyrics in Hindi

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है

गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है


मोर मुकुट सिर गल बन माला,
केसर तिलक लगाए
केसर तिलक लगाए

वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में
सब को नाच नचाएं
श्री राधे गोविंदा….


गिरिधर नागर कहती मीरा,
सूर को श्यामल भाया
सूर को श्यामल भाया

तुकाराम और नामदेव ने
विठ्ठल विठ्ठल गाया
श्री राधे गोविंदा….


नरसी ने खडताल बजा के
सांवरिया को रिझाया
सांवरिया को रिझाया

शबरी ने अपने हाथों से
प्रभु को बेर खिलाया
श्री राधे गोविंदा…..


राधा शक्ति बिना ना कोई
श्यामल दर्शन पाएं
श्यामल दर्शन पाएं

आराधन कर राधे राधे
कान्हा भागे आएं
श्री राधे गोविंदा….


सिमरन का रस जिसको आया,
वो ही जाने मन में
वो ही जाने मन में

निराकार साकार होतरे
भगतों के आँगन में
श्री राधे गोविंदा….


श्याम सलोना कुंजबिहारी
नटवर लीलाधारी
नटवर लीलाधारी

अन्तर्वासी हरि अविनाशी
लागे शरण तिहारी

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है

गोपाला हरी का प्यारा नाम है,
नंदलाला हरी का प्यारा नाम है

श्री राधे गोविंदा, मन भज ले
हरी का प्यारा नाम है


Krishna Bhajan



Scroll to Top