श्याम तेरे ही भरोसे
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है।
तू ही मेरी नाव का मांझी,
तू ही पतवार है॥
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है
हो अगर अच्छा माझी,
नाव फिर पार होती।
किसी की बीच भँवर में,
फिर न दरकार होती। – 2
अब तो तेरे हवाले,
मेरा घर बार है॥
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है
मैंने अब छोड़ी चिंता,
तेरा जो साथ पाया।
तुझको जब भी पुकारा,
अपने ही पास पाया। – 2
मुझपर अहसान तेरा,
कान्हा बेशुमार है॥
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है
मुझको अपनों से बढ़कर,
सहारा तुमने दिया।
जिंदगी भर जीने का,
गुजारा तुमने दिया। – 2
मुझ पर तो श्याम तेरा,
बड़ा उपकार है॥
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है
तू ही मेरी नाव का मांझी,
तू ही पतवार है।
श्याम तेरे ही भरोसे,
मेरा परिवार है
Shyam Tere Hi Bharose
Hari Sharma Ji
Krishna Bhajan
- ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन - आध्यात्मिक महत्व
- आरती कुंज बिहारी की - श्री कृष्ण आरती - अर्थ सहित
- अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
- नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (Updated)
- मधुराष्टकम - अर्थ साहित - अधरं मधुरं वदनं मधुरं
- मैं आरती तेरी गाउँ, ओ केशव कुञ्ज बिहारी
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया - अर्थ सहित
- हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी - आध्यात्मिक महत्व
- श्याम रंग में रंगी चुनरिया, अब रंग दूजो भावे ना
- बता मेरे यार सुदामा रे - भाई घणे दीना में आया
- हरे कृष्ण मंत्र (धुन) - हरे राम, हरे कृष्ण
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय - मंत्र 108
- काली कमली वाला, मेरा यार है
- मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
- ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला
- अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
- फूलो में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
- मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
- नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा