Shyam Tere Milne Ka Satsang Bahana Hai – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Krishna Bhajan » Shyam Tere Milne Ka Satsang Bahana Hai – Lyrics in Hindi

श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है

श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है
श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है
श्याम तेरे मिलने का

जब से तेरी लगन लगी
दिल हुआ दीवाना है

श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है
श्याम तेरे मिलने का

गोकुल में ढूंढा तुझे,
मथुरा ढूंढा तुझे
हो वृन्दावन की गलियों में
म्हारे श्याम का ठिकाना है

श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है
श्याम तेरे मिलने का

गंगा में ढूंढा तुझे,
यमुना में ढूंढा तुझे
राधा के ह्रदय में,
म्हारे श्याम का ठिकाना है

श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है
श्याम तेरे मिलने का

तुम ही माता पिता,
तुम ही बंधू सखा
ये दुनिया वाले क्या जाने,
मेरा रिश्ता पुराना है

श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है
श्याम तेरे मिलने का

हो अब तो आ जाओ,
इतना ना तडपाओ
गिरधर तुमसे मिलने का
कृष्ण तुमसे मिलने का
ये मेरा आखरी बुलावा है

श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है

जब से तेरी लगन लगी
दिल हुआ दीवाना है

श्याम तेरे मिलने का सत्संग बहाना है
श्याम तेरे मिलने का


Shyam Tere Milne Ka Satsang Bahana Hai

Narendra Kaushik


Krishna Bhajan



Scroll to Top