सीताराम सीताराम सीताराम कहिये

Sitaram Sitaram Kahiye – Lyrics in Hindi

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम,
ताहि विधि रहिये॥
सीताराम सीताराम सीताराम कहिये


मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नहिं प्यारे, राम तेरे साथ में।
विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये॥

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये,
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये।


किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा,
होगा प्यारे वही जो, रामजी को भायेगा।
फल आशा त्याग शुभ कर्म करते रहिये,
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये॥

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये


ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के,
महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे।
धन्यवाद निर्विवाद राम कहते रहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये॥

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये


आशा एक रामजी से, दूजी आशा छोड़ दे,
नाता एक रामजी से, दूजे नाते तोड़ दे।
साधु संग राम रंग अंग अंग रंगिये,
काम रस त्याग प्यारे, राम रस पगिये॥

सीताराम सीताराम सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये


Sitaram Sitaram Kahiye

Anuradha Paudwal

Ravindra Jain


Ram Bhajan