Tere Naam Ki Lagi Hai Lagan Mata – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Durga Bhajan » Tere Naam Ki Lagi Hai Lagan Mata – Lyrics in Hindi

तेरे नाम की लगी है लगन माता

तेरे नाम की लगी है लगन माता
तेरे नाम की लगी है लगन

हमे कब होंगे,
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता

तेरे नाम की लगी है लगन माता
तेरे नाम की लगी है लगन

तेरे नाम की लगी है लगन माता


हाथ जोड़ खड़े, आस लगाए
खाली दामन को फैलाए

बिगड़े भाग्य हमारे, तुम बिन कौन सवारे
तेरे ही सहारे जीवन माता

तेरे नाम की लगी है लगन माता
तेरे नाम की लगी है लगन

हमे कब होंगे,
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता
तेरे नाम की लगी है लगन माता


माता हो तुम, हम बालक तेरे
दूर करो माँ मन के अँधेरे

आए शरण तिहारी, रखियो लाज हमारी
उजड़े ना दिल का चमन माता

तेरे नाम की लगी है लगन माता
तेरे नाम की लगी है लगन

हमे कब होंगे,
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता
तेरे नाम की लगी है लगन माता


झूठे जग की झूठी माया
मोह माया में जग भरमाया

स्वार्थ के सब धंधे, लोभ में डूबे बन्दे
व्याकुल सब का मन माता

तेरे नाम की लगी है लगन माता
तेरे नाम की लगी है लगन

हमे कब होंगे,
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता
तेरे नाम की लगी है लगन माता


अपनी दया से विपदा निवारो
नैया भंवर से पार उतारो

भक्त यही वर पाए, सदा तेरे गुण गाए
चरणों में तेरे मगन माता

तेरे नाम की लगी है लगन माता
तेरे नाम की लगी है लगन

हमे कब होंगे,
हमे कब होंगे तेरे दर्शन माता
तेरे नाम की लगी है लगन माता


तेरे नाम की लगी है लगन माता
तेरे नाम की लगी है लगन


Tere Naam Ki Lagi Hai Lagan Mata

https://www.youtube.com/watch?v=USsow4quDLE&pp=ygUgVGVyZSBOYWFtIEtpIExhZ2kgSGFpIExhZ2FuIE1hdGE%3D

Durga Bhajan



Scroll to Top