Tu Hai Mohan Mera – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Krishna Bhajan » Tu Hai Mohan Mera – Lyrics in Hindi

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है


छोड़ दी अपनी कश्ती तेरे नाम पर
अब पार लगाना तेरा काम है

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा


मैंने तुझको बिसारा गुनहगार हूँ
कैसे मुख को दिखाऊं, मै शर्मसार हूँ

जिस तरह से वो रीझे वही राह लूं
ऐसी राह पे चलाना तेरा काम है

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है


छीन कर दिल को तूने क्या जादू किया
मेरा हाथों से दिल को बेकाबू किया

प्रेम विरह की अग्नि जले रात दिन
अब लगी को बुझाना तेरा काम है

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है


तू मालिक है, मैं हूँ पुजारी तेरा
तू दाता है, मैं हूँ भिखारी तेरा

मस्त हरदम रहूँ मैं तेरी याद में
ऐसा जाम पिलाना तेरा काम है

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है


है सबको पता, मैंने तुझको वरा
जान दे दूंगी तूने जुदा जो किया

होगी बदनामी तेरी, ये खुद जान लो
मेरी लाज बचाना तेरा काम है

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है


हंस के तुम चल दिए, मैं रोती रही
ना मुड़ के सुधि, इस अभागिन की ली
अब आना ना आना, तेरा काम है

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है


बड़ा दर्द है दिल में तेरे प्यार का
कैसे दर्शन हो प्यारे दिलदार का

तेरी बाँकी अदा ने हमें घायल किया
अब दवा को पिलाना तेरा काम है

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है


तेरे चरणों में आकर झुकाया है सर
नहीं दुनियां में कोई तेरे जैसा दर
चरणों से लगाना तेरा काम है

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है


छोड़ दी अपनी कश्ती तेरे नाम पर
अब पार लगाना तेरा काम है

तू है मोहन मेरा, मैं दीवाना तेरा
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है


Tu Hai Mohan Mera, Mai Diwana Tera

Shri Gaurav Krishan Goswami


Krishna Bhajan



Scroll to Top