Tum Roothe Raho Mohan – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Krishna Bhajan » Tum Roothe Raho Mohan – Lyrics in Hindi

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे
आहो में असर होगा घर बैठे बुलालेंगे

तुम कहते हो मोहन हमें मधुबन प्यारा है
एक बार तो आ जाओ, मधुबन ही बना देंगे

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे

तुम कहते हो मोहन हमें राधा प्यारी है
एक बार तो आ जाओ, राधा से मिला देंगे

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे

तुम कहते हो मोहन हमें माखन प्यारा है
एक बार तो आ जाओ, माखन ही खिला देंगे

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे

तुम कहते हो मोहन हमें कहा बैठाओगे
इस दिल में तो आ जाओ, पलकों पे बिठा लेंगे

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे

तुम हमको ना चाहो इसकी हमें परवाह नही
हम वादे के पक्के है, तुम्हे अपना बना लेंगे

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे

लगी आग जो सीने में तेरी प्रेम जुदाई की
हम प्रेम की धारा से लगी दिल की बुझा लेंगे

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे

आहो में असर होगा घर बैठे बुलालेंगे
आहो में असर होगा घर बैठे बुलालेंगे

तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हे मना लेंगे


Tum Roothe Raho Mohan

Alka Goyal


Krishna Bhajan



Scroll to Top