Tumhi Ho Mata, Pita Tumhi Ho – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » From Film » Tumhi Ho Mata, Pita Tumhi Ho – Lyrics in Hindi

तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो

तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥


तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे।

तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो॥

तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥


जो खिल सके ना वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं।

दया की दृष्टि सदा ही रखना
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥


तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥


Tumhi Ho Mata Pita Tumhi Ho Prayer

Lata Mangeshkar


Prayer Songs – Prayers



ईश्वर के चरणों में प्रार्थना – श्रद्धा के फूल

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो॥

हमें हे कृष्ण, हे केशव,
तुम्हारा ही सहारा है।
ना तुम को छोड़ कर
संसार में कोई हमारा है॥

पढ़े जब भीर भक्तों पर,
तभी तुम दौड़ आते हो।
सुना है भक्तों से सबसे
बड़ा नाता तुम्हारा है॥


तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे।

कभी तुम राम बनते हो,
कभी घनश्याम बनते हो।
गिनाऊं क्या के कितनी
बार भक्तों को उभारा है॥

नहीं लौटा तुम्हारे द्वार से
कोई कभी खाली।
कहो भगवन हमारे वास्ते
अब क्या विचारा है॥

बताया है हमें हे प्रभु
गिरधरनागर तुमने ही है।
कि अपने भक्तों को मैं,
और भक्त मुझको प्यारा है॥


तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥


Prayer Songs – Prayers



Scroll to Top