Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye – Lyrics in Hindi

Home » Bhajan » Durga Bhajan » Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye – Lyrics in Hindi

तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये

साँची ज्योतोवाली माता
तेरी जय जयकार
जय जयकार, जय जयकार
जय जयकार

तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये
मैं आया, मैं आया, शेरावालिये
तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये
मैं आया, मैं आया, शेरावालिये

ओ, ज्योतावालिये, पहाड़ावालिये,
मेहरावालिये

तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये
मैं आया, मैं आया, शेरावालिये


सारा जग है इक बंजारा
सारा जग है इक बंजारा
सब की मंजिल तेरा द्वारा

ऊँचे परबत, लंबा रास्ता
ऊँचे परबत, लंबा रास्ता
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये

तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये
मैं आया, मैं आया, शेरावालिये


सूने मन में जल गयी बाती
तेरे पथ में मिल गए साथी

मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू
बिन मांगे सब पाया, शेरावालिये

तुने मुझे बुलाया, शेरा वालिये
मैं आया, मैं आया, शेरावालिये


कौन है राजा, कौन भिखारी
कौन है राजा, कौन भिखारी
एक बराबर तेरे सारे पुजारी

तुने सब को दर्शन देके
तुने सब को दर्शन देके
अपने गले लगाया, शेरावालिये
तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये

ओ, ज्योतावालिये, पहाड़ावालिये,
ओ मेहरावालिये

तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये
मैं आया, मैं आया, शेरावालिये


प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
आते बोलो, जय माता दी
जाते बोलो, जय माता दी

कष्ट निवारे, जय माता दी
पार उतारे, जय माता दी
देवी माँ भोली, जय माता दी
भर दे झोली, जय माता दी

ओ जोड़े दर्पण, जय माता दी
माँ देदे दर्शन, जय माता दी


ओ जय माता दी……
जय माता दी……
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी….


Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye

Narendra Chanchal


Durga Bhajan



Scroll to Top